भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई 9, कुलरिया परिवार देगा पीड़ित परिवारों को सहायता 

बीकानेर ।  जिले के नोखा पुलिसथाना क्षेत्र के नोखा-सुजानगढ़ राजमार्ग पर मंगलवार को राजस्थान लोक परिवहन सेवा की बस व पिकअप की भिड़ंत में 9 जनों की दर्दनाक मौत हेा गई, जबकि 1 दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल हो गए। जिन्हे नोखा के राजकीय बागड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकेां में 3 महिलांए भी शामिल है। ये सभी लोग पिकअप जीप में सवार थे। सांसी समाज के लोग अणखीसर में मृत्यु भोज में भाग लेकर वापिस जा रहे थे। पिकअप में क्षमता से अधिक सवारियां भरी हुई थी।

 
नोखा पुलिस थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि करीब 3 बजे नोखा से मुकाम राजमार्ग पर बस व पिकअप जीप में आमने सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 9 जनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। महिला गभर्वती थी।मृतकेां में मंगला राम सांसी (65), देसलसर, सुवटी(17), नोखा, दाना राम(42), देशनोक, मुकेश(12), नोखा, सुगनी देवी(55), नोखा, सीता राम(25), नोखा और सुशीला देवी (20), लूनकरनसर शामिल है।

1 दर्जन से अधिक गंभीर रुप से घायल

वंही 22 जने गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनमें पूनाराम, मनोज, ओमप्रकाश, सांवरा राम, संतोष, बुद्वाराम व पप्पूराम इत्यादि शामिल है।पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को राजकीय बागड़ी अस्पताल पहुंचाया। जंहा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में रैफर कर दिया गया, जंहा उनका उपचार चल रहा है।
उन्होने बताया कि पिकअप अणखीसर से नोखा की और आ रही थी। वही बस नोखा से सुजानगढ़ जा रही थी। बस व पिकअप की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। मौके से पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मृतकों के शव का राजकीय चिकित्सालय में पेास्मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
मृतक परिवारों को कुलरिया परिवार देगा सहायता

नोखा सीलवा गाँव के दानवीर भामाशाह संत श्री दुलाराम कुलरिया के पुत्र भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने भीषण सड़क हादसे में कालग्रस्त परिवारों को 1-1 लाख रूपये की सहायता देने की घोषणा जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता के माध्यम से की।
आईजी बी.के.पांडे व जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने पीबीएम अस्पताल पहुंचकर सभी घायलों की कुशलक्षेम पूछी। वहीं केन्द्रीय राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है।