बीकानेर। बदलते दौर में समाज जिन चुनौतियों से रूबरू हो रहा है और जिससे बच्चों पर उसका असर पड़ रहा है, ऐसे कई गंभीर मुद्दों को लेकर लायल पलिक स्कूल के बच्चे अपनी दमदार प्रस्तुतियों से रूबरू करवायेंगे। जिन्हें मंच उपलध करवा रहा है लायल पलिक स्कूल। लायल पलिक स्कूल के निदेशक पोपली ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल के 1600 बच्चे अपने थीम के द्वारा वीट वार और बांटों प्यार की सोच के साथ 30 नवबर को एवं 2 दिसबर को सोशल मीडिया के प्रभाव व दुष्प्रभाव पर दृष्टिपात की एकल व रोमांचक प्रस्तुति देंगे।
पोपली ने बताया कि बच्चों की संया को देखते हुए 150 फीट का अत्याधुनिक तकनीक से युत स्टेज बनाया गया। झगड़े, आपसी विवाद और मनमुटाव को दूर करने का संदेश बच्चों द्वारा दिया जायेगा। समारोह में लायल पलिक स्कूल के परिजनों के साथ विशिष्ट जनों को आमन्त्रित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरेश चुग होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व एसडीएम रणजीत सिंह, कृषि महाविद्यालय के व्याख्याता सुभाष गोस्वामी , श्राीमती शशि चुग, राम सिंह रिटायर्ड आर ए एस होंगे।(PB)