लाडनूं। इंडियन ऑयल के टैंकर में शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक ने मंगलवार को पूछताछ में कई खुलासे किए है। थानाधिकारी नागरमल कुमावत के अनुसार गिरफ्तार टैंकर चालक जालौर जिले के गांव करड़ा निवासी राजूराम ने पूछताछ में बताया कि वो लंबे समय से शराब तस्करी से जुड़ा है तथा कई बार टैंकर में शराब ले जा चुका है। टैंकर में भरी शराब वो भीनमाल में स्थित गुप्त ठिकानों पर उतारता था।
भीनमाल में शराब तस्करी से जुड़े लोग पुलिस एवं आमजन से बचने के लिए एम्बुलेंस में शराब कार्टन भरकर गुजरात में सप्लाई करते हैं। टैंकर की तलाशी में पुलिस को 365 कार्टन अंग्रेजी शराब व 21 कार्टन बीयर के मिले जिनकी अनुमानित कीमत 15 लाख है। गौरतलब है कि सोमवार को पुलिस नाकाबंदी के दौरान शराब कार्टनों से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ में चालक ने टैंकर में फिल्टर पेट्रोल भरा होने की बात बताई थी। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित राजूराम को सुबह न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने पूछताछ के लिए एक दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया।