पुस्तक लोकार्पण एवं चार पत्रकारों का होगा सम्मान
बीकानेर। आजाद परिवार एवं मुक्ति संस्था बीकानेर के तत्वावधान में आज जनेश्वर भवन, जस्सोलाई तलाई, में सायं 4:30 बजे जाने माने पत्रकार एवं शहर जिला कांग्रेस बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष स्व. ललितकुमार “आजाद’ का ‘प्रथम स्मरणोत्सव’ एवं उनकी दो पुस्तकों का लोकार्पण होगा।
आयोजक हीरालाल हर्ष ने बताया कि समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए चार पत्रकारों धीरेन्द्र आचार्य एवं श्रीमती उषा जोषी (बीकानेर), आनन्द पुरोहित (जैसलमेर) तथा कुमार महादेव व्यास (मुम्बई) को ‘कलम का सिपाही’ सम्मान से नवाजा जाएगा।
हर्ष ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि ऊर्जा, जन स्वास्थ्य एवं कला-संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला होंगे। अध्यक्षता दूरदर्षन केन्द्र जयपुर के पूर्व निदेषक व साहित्यकार नन्द भारद्वाज करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह में स्व. ÓआजादÓ द्वारा सृजित दो पुस्तकों महात्माश्री लालीमाई जी (जीवनी) एवं लोककथा आधारित उपन्यास ÓऊजलीÓ का लोकार्पण किया जाएगा।
हर्ष ने बताया कि समारोह में साहित्य अकादमी दिल्ली के राजस्थानी परामर्शदाता मंडल के संयोजक मधु आचार्य ÓआषावादीÓ एवं लोककला मर्मज्ञ श्रीलाल मोहता, राजस्थान सामाचार पत्र सम्पादक कॉन्फ्रेंस के महासचिव आर. के. जैन एवं ÓमधुमतीÓ मासिक (उदयपुर) के संपादक डॉ. ब्रजरतन जोषी विशिष्ठ अतिथि होंगे।