राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संभाग को मिली सौगात
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बीमार बच्चों के लिए लगातार वरदान साबित हो ही रहा है अब एक और मील का पत्थर इसमें जुड़ गया है। बीकानेर संभाग को अत्याधुनिक मोबाइल डेंटल वैन के रूप में ऐसी दन्त चिकित्सा ईकाई मिली है जिसमे एक्स-रे, स्केलिंग, रूट कैनाल ट्रीटमेंट, फिलिंग आदि जैसी दन्त सेवाएं गाँव से शहर तक उपलब्ध हो सकेगी, बिलकुल नि:शुल्क।
[huge_it_slider id=”4″]
वैन का संचालन एनजीओ जीवीके इएमआरआई द्वारा किया जाएगा जिसमे 2 डेंटिस्ट, एक तकनीशियन, एक सहायक व ड्राईवर रहेंगे। शुक्रवार को बीकानेर संभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. एच. एस. बराड़ व सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी ने वैन को हरी झंडी दिखाकर सेवा का शुभारम्भ किया। चिकित्सा मंत्री कालीचरण सर्राफ, पीएचएस वीनू गुप्ता व मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन द्वारा 2 अक्टूबर को 7 संभागों की 7 वैन का लोकार्पण कर संभागों को रवाना किया गया था। डॉ. बराड़ ने इसे राज्य सरकार की ओर से संभाग के बच्चों के लिए बेहतरीन तोहफा बताया।