बीकानेर- दयानन्द पब्लिक स्कूल के प्रागंण में सत्र 2019-20 के लिए आज छात्र-छात्राओं ने वैदिक हवन के साथ शुरूआत की। शाला प्राचार्य श्री विश्वजीत गौड़ ने बताया कि सत्र के प्रथम दिन शहर की प्रतिष्ठित स्कूल में भारतीय संस्कृति के वैदिक हवन एवं प्रार्थना सभा के साथ नये सत्र 2019-20 में छात्र-छात्राओं के शिक्षण की शुरूआत की गई।

संस्था के चेयरमैन ईजी. भरत कुमार ठोलिया नये सत्र के प्रारम्भ पर बताया कि शाला में छात्र छात्राओं के लिए अलग विंग रखे गये है और साथ कक्षा कक्षों को वातानुकुलित किया गया है। शाला को पूरी तरह से सी0सी0टी0वी0 से सुरक्षित किया गया है। ‘बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं’ के तहत बालिकाओं को स्कूल फीस में कुल 20 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है तथा ग्रामीण बालक-बालिकाओं को भी फीस में 20 प्रतिशत छूट प्रदान की गई है।

shyam_jewellers

शाला प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं को नये सत्र की शुभकामनाऐं देते हुए बताया कि इस सत्र में नये नवाचारों के साथ श्रेष्ठ शिक्षण की व्यवस्था की गई है और अभिभावकों के साथ डिजिटल रूप से सम्पर्क बनाये रखने की भी व्यवस्था की गई है। सत्र के प्रथम दिवस पर शाला के प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा तिलक लगाया और स्वागत किया।