बाड़मेर । जिला मुख्यालय से सन्निकट सांसियों का तला में गुरूवार को तीन दिवसीय सांसी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य व शानदार आगाज भामाशाह लूणसिंह झाला के मुख्य आतिथ्य, विद्यालय के संस्था प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन की अध्यक्षता एवं हाजी साहब, हेमाराम सिसोदिया, भामाशाह गुलाबाराम सिसोदिया, सुरेश वड़ेरा, डालूराम सेजू सहित कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में हुआ । तीन दिवसीय सांसी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में आयोजित कार्यक्रम में आयोजकों एवं सांसी समाज द्वारा गणमान्य अतिथियों का साफा व माल्यार्पण स्वागत किया गया ।

Mahila Grih Udhog

इस कड़ी में अन्य स्थानों से आई सांसी समाज की टीमों व उनकों कप्तानों का भी भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में भामाशाह व मुख्य अतिथि लूणसिंह झाला ने खिलाडिय़ों को अग्रिम शुभकामनाएं दी और खेल को अच्छे से खेलने की बात कही । कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यालय के संस्था प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाते हुए खेल को खेल नियमों के दायरे में रहकर खेलने एवं अच्छे खेल प्रदर्शन से एक-दूसरे का दिल जीतने की बात कही ।

अमन ने कहा कि खेलों से ही हमारे भीतर आपसी भाईचारा, अनुशासन, आत्म-विश्वास, शुद्ध प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है जो हमारे जीवन की दिशा व दशा को तय करते है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लूणसिह झाला ने तीन दिवसीय सांसी समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की । तत्पश्चात् अतिथियों ने खिलाडिय़ों से परिचय करते हुए उन्हें बेहतर प्रदर्शन की बात कही । तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सांसियों का तला, विशाला, महाबार, उतरलाई, गुजरात सहित कई टीमें भाग ले रही है ।

कार्यक्रम में सनराईज महाबार टीम को टी-शर्ट एवं क्रिकेट-बैट भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश वड़ेरा ने किया । इस दौरान मुकेश सिसोदिया, कालाराम, किशनलाल, नारायणराम, सुनिल सिसोदिया, सुल्तान सिसोदिया, सुल्तान, अनिल सिसोदिया, मदन सिसोदिया, सुरेश, अजय, संदीप, मांगीलाल, मदन, सुनिल, प्रकाश, भूराराम, हाथीसिंह, सहित बड़ी संख्या में गांववासी उपस्थित रहे ।

garden city bikaner