बच्चों ने रैली निकाल शिक्षा से जुडऩे का दिया संदेश

बाड़मेर। राजकीय विद्यालय में नामांकन वृद्धि को लेकर इन दिनों राजकीय विद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम चलाये जा रहे है । जिस कड़ी में गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।

प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में सांसियों का तला के पश्चिमी मोहल्ले में रैली निकाली गई और अधिक से अधिक बच्चों को राजकीय विद्यालय सांसियों का तला में प्रवेश दिलाने की अपील की गई । शिक्षक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत् गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला के विद्याार्थियों ने गुरूजनों के निर्देशन में शिक्षा जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामवासियों को पांच वर्ष से ऊपर के बालक-बालिकाओ ंको विद्यालय में प्रवेश दिलाने का संदेश दिया ।

बच्चों ने रैली में शिक्षा का जीवन का आधार, शिक्षा से सपने साकार, एक-एक कर पढऩे दो, सबको आगे बढऩे दो जैसे नारों के माध्यम से आमजन को शिक्षा के प्रति जागरूक किया । इस दौरान संस्था प्रधान पुरूषोतम दास जैन, सुरेश वड़ेरा, मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, उषा जैन, श्रीदेवी, सुशिला कन्नौजिया, दीप्ति चैधरी सहित ग्रामीण व बड़ी संख्या में विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे ।

semuno institute bikaner