बीकानेर। (ओम दैया) देश में चल रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहे कार्यक्रम के बीच इस सन्देश को लेकर गुजरात अहमदाबाद के ग्रुप एनएमआर प्रोडक्शन हाऊस ने “रोशनी” शॉर्ट फिल्म बनाकर शिक्षा के क्षेत्र में बहन बेटियों की भूमिका पर जनजागृति पैदा करने का प्रयास किया है। रविन्द्र मंच पर शुक्रवार को 22 मिनट की फि़ल्म “रोशनी” का प्रीमियम शो हुवा।प्रोडक्शन हाउस से जुड़े मनीष राठी ने बताया उनका उद्देश्य बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के सन्देश को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना है।आने वाले दिनों में इस फि़ल्म का प्रीमियम देश के प्रमुख शहरों में भी कराया जाएगा।
सोशल मीडिया के जरिए भी प्रचार प्रसार किया जाएगा।वो सरकार से उम्मीद करेगे इस फि़ल्म को कर मुक्त कर प्रोडक्शन हाउस को गतिप्रदान करगे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी सोमगिरि महाराज रामेश्वरानंद महाराज ने सरस्वती के तेल चित्र पर दीपप्रज्वलन कर किया । युवा गायक कलाकार नवीन आचार्य ने छोटी सी उम्र परणाई, म्हारी लाडली आदि गीतों से शानदार समा बांधकर उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में राजकुमार पारीक, विजय आचार्य, मधुरिमा सिंह सहित अनेक शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।(PB)