EXhibition

बीकानेर। जूनागढ़ में आयोजित चार दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का सोमवार को समापन हुआ। जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, एसबीआई तथा बीकानेर सिटी ब्लॉग के संयुक्त तत्वावधान् में आयोजित प्रदर्शनी के तहत 40 फोटोग्राफर्स के लगभग 120 फोटोग्राफ्स प्रदर्शित किए गए थे। इस अवसर पर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि छायाचित्रों के माध्यम से बीकानेर की कला एवं संस्कृति का जीवंत चित्रण किया गया है।

exhibition 2

उन्होंने बीकानेर की परम्पराओं, रीति-रिवाजों तथा स्थापत्य कला को बेजोड़ बताया तथा कहा कि यहां पर्यटन विकास की अनेक संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि ऊंट उत्सव ने बीकानेर को विशिष्ट पहचान दिलाई। बड़ी संख्या में आए विदेशी पर्यटकों ने यहां की विशेषताओं को नजदीक से निहारा। अतिरि?त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर ने कहा कि युवा फोटोग्राफर्स के फोटोग्राफ्स प्रदर्शित करना सराहनीय पहल है। इससे युवाओं को अवसर मिल सका। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अनेक प्रतिभाएं हैं, ऐसे आयोजनों से इन्हें तराशा जा सकता है। एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक पीएस यादव ने कहा कि युवा फोटोग्राफर्स सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ कार्य करें। इससे उनकी कला में और अधिक निखार आएगा। सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हरि शंकर आचार्य ने आभार जताया। पर्यटन अधिकारी तरूणा शेखावत तथा सीताराम कच्छावा भी बतौर अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लोकायन के गोपाल सिंह चौहान ने किया।

13jan2018
विजेता हुए पुरस्कृत-फोटो प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ्स का चयन किया गया। इसमें रवि गहलोत प्रथम, मधुर व्यास द्वितीय तथा सौरभ गौड़ और अनुश्री जोशी संयु?त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। अतिथियों द्वारा इन्हें पुरस्कृत किया गया। वहीं अमर सिंह राठौड़ की रम्मत के उस्ताद मेघराज आचार्य, द्वारका प्रसाद आचार्य, बद्री जोशी, नवनीत नारायण व्यास तथा पेंटर कालेश, साफा विशेषज्ञ किशन पुरोहित तथा अनिल बोड़ा, मथेरण कला के चंद्र प्रकाश महात्मा, उस्ता कला के राम भादाणी को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर पर्यटन विभाग के पुष्पेन्द्र सिंह, पवन शर्मा, शेखर आचार्य आदि मौजूद थे।

lotus ghee tin

You missed