बीकानेर। खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल ने रविवार को मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड में किसान हुंकार रैली में सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जो सरकार किसानों की नहीं सुनती उसको पलट देंगे और जिन्होंने अब तक नहीं सुनी उनको भी जवाब देंगे। तीसरे मोर्चे के लिए तैयार रहें। नागौर से शुरू हुआ हुंकार का यह सिलसिला जयपुर पहुंचकर सरकार की चूलें हिला देगा। बेनीवाल ने कहा कि सरकार किसानों का कर्जा माफ करें अन्यथा जयपुर पहुंचते ही सरकार के फ्यूज उड़ जाएंगे। सरकार का रवैया तो देखिए जब 15 लाख नौकरियों के बारे में पूछते पर जबाव मिलता है हमने नरेगा में 15 लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया है। राजस्थान टोल मुक्त होना चाहिए।
मोदी पर साधा निशाना बेनीवाल ने कहा कि वोट लेने के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते थे कि न खाहूंगा और खाने दूंगा। लेकिन अब श्लोगन बदल दिया है। अब ऐसा लग रहा है कि न खाहूंगा अगर कोई खाता हुआ दिखा तो उसमें भागीदारी कर लूंगा। मोदी कह रहे थे एक सिर के बदले दस लाएंगे लेकिन अब क्या हुआ? राजस्थान के कितने जवान शहीद हो गये। उनकी शहादत को नहीं भूल पायेंगे। उन्होंने अधिकारियों पर निशाना साधते हुए कहा कि कांगेस व भाजपा की सरकार ने किसानों का शोषण किया है। उन्होंने कहा इस राज में राजतंत्र से बुरे हाल है। उन्होंने कहा कि जयपुर-दिल्ली में बैठे नेताओं की नींद उड़ गई है। उन्होंने कहा यहां बैठा कोई आदमी मोदी की रैली में जाता है तो अपने हक की बात करेगें।
राजस्थान में किसान का बेटा बनेगा सीएम विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि हुंकार रैली से दोनों सरकार कांप रही हैं। नेताओं के फोन आ रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि बेरोजगारों को रोजगार व भत्ता दे दो, वरना हम सत्ता पर डाका डालने की तैयारी कर रहे हैं। डॉ मीणा ने कहा कि बेनीवाल जहां अपना पसीना बहायेंगे वहां मैं खून देने का देने को तैयार हूंू। धन्नासेठों का 52 लाख 80 हजार करोड़ का कर्जा माफ कर दिया। बैंकों ने पैसे डूबत खाते में डाल दिए लेकिन किसानों का कर्जा माफ करना तो दूर उल्टा उनकी जमीन कुर्क कर रही है।
पायलट पर वार उन्होंने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि जो उत्तरप्रदेश के है, वो किसान का दर्द नहीं समझ सकते। हनुमान बेनीवाल पर हुए मुकदमों को लेकर कहा कि सरकार की इतनी हिम्मत नहीं है। हनुमान को पकड़े। हनुमान ने विधानसभा में खुलकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है। किसानों की मांगों को लेकर अगर मरना पड़े तो भी पीछे नहीं रहूंगा। पूरे राजस्थान के किसान को न्याय नहीं भरेगा तब तक मैं हुंकार भरूंगा। मुस्तैद रही पुलिस, नेट रहा प्रभावित रैली स्थल पर पुलिस मुस्तैद रही। शहर में भी वाहनों की भीड़ आने से उन्हें रैली स्थल तक पहुंचाया गया। रैली स्थल पर विभिन्न कंपनियों की नेट सेवा प्रभावित रही। नेट नहीं चलने से लोगों को यहां की तस्वीरें और सोशल मीडिया पर लाइव करने का अवसर नहीं मिला। चप्पे- चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई।
बेनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने किसान, गरीब व बेरोजगारों के लिए कुछ नहीं किया है। पूरे प्रदेश में आम आदमी कह रहा है कि यह सरकार तो गई। ऐसे में अबकी बार तीसरा मोर्चा सत्ता पर काबिज होगा। राजस्थान में भाजपा व कांग्रेस सरकारों ने बारी-बारी से जनता को लूटा है। किसानों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
वसुन्धरा को भेजूंगा परमानेंट लंदन बेनीवाल ने कहा कि इस हुंकार रैली के माध्यम से आने वाले चुनावों में दोनों ही दलों को उखाड़ फैकेंगे। उन्होंने कहा कि वसुन्धरा को परामनेंट लंदन भेजना है। अशोक गहलोत व सचिन को भी राजस्थान में नहीं टिकने देंगे। खींवसर विधायक ने कहा कि जयपुर रैली में 30 लाख लोग आयेंगे और इसी दिन तीसरे विकल्प की घोषणा की जायेगी। बेनीवाल ने भाजपा कांग्रेस को चेताते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की दुकानों के साथ साथ किसानों की बात कर व्यवसायिकता करने वालों की दुकानें बंद कर दूंगा। उन्होंने कहा कि हुंकार रैलियों का असर बजट में दिखने को मिलेगा। जिसमें किसानों को लाभ होगा।
रैली में राज्यभर से लोग आए रैली में संभाग सहित राज्यभर से प्रतिनिधि आए। उन्हें मंच पर बैठाया गया। उत्तरप्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आए वक्ताओं ने भी संबोधित किया। बड़ी में संख्या में जुटी भीड़ के सामने बेनीवाल ने दावा किया कि बीकानेर , शेखावटी और जयपुर में इससे भी बड़ी रैली होगी।
मुस्तैद रही पुलिस, नेट रहा प्रभावित रैली स्थल पर पुलिस मुस्तैद रही। शहर में भी वाहनों की भीड़ आने से उनको रैली स्थल तक पहुंचाया गया। रैली स्थल पर विभिन्न मोबाइल कंपनियों का नेटवर्क जाम सा रहा। नेट नहीं चलने से लोगों को यहां से तस्वीरें साझा करने और सोशल मीडिया पर लाइव करने का अवसर नहीं मिला।
लगता रहा भीड़ का आंकलन
बेनीवाल की रैली में लोगों की संख्या को लेकर आंकलन का सिलसिला सुबह से लेकर देर रात तक चलता रहा। यह आंकलन सत्ता, विपक्ष और हर किसी को चाहिए थे। यहां तक कि कुछ दिन बाद होने वाली प्रधानमंत्री की रैली को लेकर भी यह आंकड़ा पूछा जा रहा है।
बेनीवाल ने मंच से दावा किया कि नागौर की रैली से बड़ी यह रैली है और इसमें सात लाख लोग है। रैली में आगे के पाण्डाल भरे हुए थे और पीछे बिछात पर लोग आराम से बैठे थे। ड्रान कैमरे से भी इसके चित्र लिए गए। रैली को लेकर सुबह से भीड़ पहुंचने लगी थी और वाहनों को कई किलोमीटर दूर खड़ा किया गया था। सुबह 10 से 2 बजे तक अधिकतम लोग यहां पहुंच गए थे। दो लाख लोगों के आने का दावा किया जा रहा था लेकिन रैली स्थल पर आए लोगों के बाद एक लाख के करीब का आंकड़ा अधिकांश बताने लगे। इसी के आस-पास की संख्या को लेकर कयास लगते रहे।
अपराधी चला रहे है समानान्तर सरकारें
बेनीवाल ने कहा किरोड़ी हनुमान के साथी है वो बड़ी से बड़ी चुनौती स्वीकार कर सकते है। कांग्रेस ने जीत से उत्साहित कई नेता तो अपने आप को मंत्री बन गये और विभाग बांट लिये। लेकिन हमारी हुंका रैली की भीड़ को देखकर कांग्रेस को बीपी की गोलियां खाने पड़ेगी। भाजपा-कांग्रेस किसी भी सूरत में तीसरे मोर्च की संभावना को खारिज नहीं कर सकते। राजस्थान के जवान व किसान ने इंतजार करना सीख लिया। इसका मतलब वे राज के करीब है।
सूर्य अस्त और मुख्यमंत्री मस्त?
उन्होंने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में आमजन में चर्चा है कि सूर्य अस्त और सीएम मस्त। ये सही है,प्रदेश की सीएम को कोई चिंता नहीं। उन्हें तो विदेश घूमने तथा ललित मोदी से मिलने के अलावा कोई काम नहीं। बेनीवाल ने कहा कि सीएम बाढ़ ग्रस्त का जायजा लेने पहुंची, लेकिन वो तो हवा में उड़ कर गई। उन्होंने कहा कि राजस्थान पूरा टोल मुक्त होना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री को भ्रष्ट्राचार की देवी बोलते हुए कहा कि बजरी रोक, घान घोटला सहित कई भष्ट्राचारियों से मिली हुई है। उन्होंने रिफाइनरी का नाम लेते हुए कहा कि पूववर्ती सरकार ने वर्ष-2013 में शिलान्यास हुआ था, लेकिन वो पत्थर भी चोरी हो गया। उन्होने कहा कि अब फिर शिलान्यास करके जनता को गुमराह कर रहे है। उन्होंने कहा कि रैली में 100 करोड़ से ज्यादा खर्च होगा। उन्होंने कहा कि अब युवाओं में मोदी का क्रेज खत्म हो गया। उन्होंने कहा कि आत्महत्याएं बढ़ रही है।
इन मांगों पर रहा फोक्स
रैली में किसानों की संपूर्ण कर्जमाफ ी,कृषि हेतु मुफ्त बिजली, रिक्त पड़े पदों को शीघ्रता से भरना,बाड़मेर में उच्च क्षमता की 2 रिफ ायनरियों की स्थापना करनाए निजी क्षेत्र में कार्य कर कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने,सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करना, प्रदेश की भौगौलिक स्थितियों को देखते हुए विशेष राज्य का दर्जा देना, कंपनियों द्वारा संरक्षित सीएसआर फ ंड को संबंधित जिलों में ही विकास कार्यो हेतु खर्च करने,संविदा कार्मिकों को स्थाई नियुक्ति देने, कार्मिकों की वेतन विसंगति को दूर करने,घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में पचास फ ीसदी कटोती करने,एकीकरण के नाम पर बंद स्कूलों को पुन:संचालित करने, नहरी क्षेत्रों के किसानों की समस्याओं के स्थाई समाधान के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाकर समाधान करने सहित दर्जनों मुद्दों को लेकर किसान हुंकार महारैली में चर्चा की गई।
हाईटेक रही रैली
जिला मुख्यालय पर हुई रैली की तर्ज पर बीकानेर में होने वाली रैली भी हाईटेक हुई। वही चप्पे,चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों लगायें गये। साथ ही सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए निजी सुरक्षा एजेंसियों के कार्मिक भी रैली पर नजर रखे हुए थे। सोशल मीडिया पर भी रैली का लाइव प्रसारण जयपुर स्थित इवेंट व आईटी क्षेत्र से जुड़ी दी ब्रेनन सोल्यूशन नामक कंपनी द्वारा किया जा रहा था।
इन्होनें ने भी किया संबोधन
रैली रामनिवास कूकणा,आत्माराम तर्ड,डॉ विवेक माचरा,विजयपाल बेनीवाल,दलित नेता भजन सिंह,प्रियका चौधरी,कृष्ण कु मार सारण,कॉ गिरधारी महिया सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधन किया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष ब्रह्मदत्त अग्रवाल ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
यह रहा भीड़ का आंकलन
– 7 लाख का हनुमान ने किया दावा
– 2 लाख की उम्मीद एक दिन पहले की गई थी
– 2 लाख के करीब के कयास रैली में लगते रहे
झलकियां
शहर में चप्पे- चप्पे पर पुलिस की तैनातगी रही।
– हनुमान बेनीवाल व किरोड़ी मीणा एक साथ पहुंचे। – बेनीवाल व मीणा को हल व चौसंगी भेंट की