बीकानेर। घटना-दुर्घटना सब विधाता के हाथ में है, लेकिन सेवा और सहायता मानव के हाथों में है। जरुरतमंदों की सेवा व सहायता के लिए हमें तत्पर रहना चाहिए। यह बात समाजसेवी नरसी कुलरिया ने कलक्ट्रेट सभागार में माडिया गांव में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को सहायता राशि प्रदान करते हुए उपस्थितजनों के समक्ष कही। कुलरिया ने कहा कि उन्हें अपने पिता संत दुलाराम कुलरिया से जरुरतमंद लोगों की मदद की सीख मिली है जिसका वे निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार को ऐसे समय में जरुरतमंद लोगों की मदद करके सुकून प्राप्त होता है। उन्होंने दिवंगतों के प्रति संवेदना जताई तथा भविष्य में जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने का भरोसा दिलाया।
गत दिनों नोखा से सुजानगढ़ रोड पर माडिया गांव में हुई दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को शनिवार को कुलरिया परिवार की ओर से सहायता राशि उपलब्ध करवाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अनिल गुप्ता, कुलरिया परिवार के भंवर कुलरिया, नरसी कुलरिया तथा राज्य अनुसूचित आायोग के सदस्य सुरजाराम नायक ने दस मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा 12 घायलों को पंद्रह-पंद्रह हजार रुपए के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने दिवंगतों के प्रति संवेदना प्रकट की तथा कुलरिया परिवार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सहायता को अनुकरणीय बताया। राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुरजाराम नायक ने कुलरिया परिवार का आभार जताया तथा कहा कि दु:ख की घड़ी में कुलरिया परिवार द्वारा दिया गया सहयोग सदैव याद रहेगा। इस दौरान नोखा के उपखण्ड अधिकारी कन्हैयालाल सोनगरा तथा चंदूराम सुथार भी उपस्थित रहे।
इन्हें मिली सहायता राशि- सड़क हादसे के मृतक मालूराम, मुकेश, मंगलाराम, दानाराम, सीताराम, सुवटी, सुगनी देवी, सुशीला, रोशनी तथा रावणराम के परिजनों को एक-एक लाख रुपये के चेक दिए गए। वहीं दुर्घटना में घायल ईश्वरराम, संतोष, मुरली, बुधाराम, काली, मनोज, सुमन, डूंगरराम, नरसीराम, श्रवणराम, पप्पूराम तथा सुमन को 15-15 हजार रुपए के चेक दिए गए।