लॉयल पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह - OmExpress

बीकानेर। लॉयल पब्लिक स्कूल घड़सीसर का वार्षिक समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसके विशिष्ट अतिथि नरेश चुग, श्रीमती शशि चुग व डॉ. सुभाष चन्द्र गोस्वामी रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. अंजु पोपली व सचिव विपिन पोपली ने बताया कि इस समारोह में बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां देते हुए सोशल मीडिया के प्रभाव व दुष्प्रभाव के बारे में बताया तथा बच्चों ने बड़े ही सुन्दर ढंग से समाज में आए दिन हो रहे झगड़ों और विवादों से दूर रहने की सलाह देते हुए क्विट वार बांटों प्यार की थीम व सोशल मीडिया कनेक्टिंग और डिसकनेक्टिंग पिपल थीम पर प्रस्तुतियां देते हुए सोशल मीडिया किस तरह हमें एक दूसरे से दूर कर रहा है के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में 1600 बच्चों ने इस कार्यक्रम में अपने मनमोहक प्रस्तुतियोंं से सबका मन मोह लिया।