जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश के अध्यक्ष को लेकर अंतत: पूर्ण विराम लग गया। पार्टी आलाकमान ने राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी को प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं कार्यकर्ता मदन लाल सैनी को बीजेपी अध्यक्ष के पद पर ताजपोशी दे दी गई है। हालांकि इस मामले में अभी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा रही है।


आपको बता दें कि मदन लाल सैनी भेरू सिंह शेखावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उदयपुरवाटी से बीजेपी के टिकट पर एक बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा सैनी दो बार विधानसभा का चुनाव हार चुके हैं
वर्तमान में राज्यसभा सांसद के अलावा भाजपा प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी हैं। मदन लाल सैनी के अध्यक्ष बनने के बाद सीधे तौर पर इसको मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की जीत करार दिया जा रहा है।