OmEpress News / नई दिल्ली / मद्रास हाईकोर्ट की मदुरई बेंच ने TikTok के ऊपर लगे बैन को हटा दिया है। कंपनी के लिए यह राहत भरी खबर है। क्योंकि, कंपनी की तरफ से कहा गया कि बैन के बाद हर दिन कंपनी को करीब 3.5 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। बता दें, जब सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था, तब सरकार ने गूगल और एप्पल से कहा था कि वह इस एप को प्ले स्टोर से हटा ले। Lifts Ban from TikTok
बाद में यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं था। उम्मीद की जा रही है कि कोर्ट के फैसले के बाद एकबार फिर से ये एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध होंगे। इससे पहले 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाईकोर्ट को कहा था कि वह 24 अप्रैल तक इस मामले में फैसला ले, नहीं तो बैन हटा दिया जाएगा। Lifts Ban from TikTok
दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा इंस्टॉल करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन
TikTok एक वीडियो कंटेट एप्लीकेशन है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, यह एप दुनिया में तीसरा सबसे ज्यादा इंस्टॉल करने वाला मोबाइल एप्लीकेशन है। केवल मार्च महीने में दुनियाभर में 18.8 करोड़ लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया था। केवल भारत में 8.8 करोड़ यूजर्स ने इस एप को डाउनलोड किया था। पूरी दुनिया में 50 करोड़ से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन को यूज करते हैं। Lifts Ban from TikTok