बीकानेर । श्री अग्रवाल सभा, बीकानेर द्वारा भगवान अग्रसेन जी का 5141वां जयंती महोत्सव 14 से 21 सितम्बर तक अग्रसेन भवन गोगागेट में मनायी जाएगी ।
14 सितम्बर को प्रात: 9 बजे हवन व ध्वजारोहण होगा। दोपहर में दौड़, स्लो साईक्लिंग व प्रश्नोतरी प्रतियोगिताएं रखी गई है। रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का अयोजन रखा गया है। 15 सितम्बर को दोपहर में महिलाओं के लिये साड़ी फॉल, कशीदाकारी व रस्साकसी प्रतियोगिता रखी गई है।
16 सितम्बर को वन मिनट व रिंग जोन थ्रो प्रतियोगिता रखी गई है तथा 17 सितम्बर को भगवन अग्रसेन की शोभायात्रा निकाली जाएगा। यात्रा अग्रसेन भवन से रवाना होकर शहर के भीतरी भागों से निकलती हुई व्यास कॉलोनी जाएगी। वहां से वापसी में अग्रसेन सर्किल होते हुए अग्रसेन भवन आएगी। महोत्सव के तहत 20 सितम्बर को कई प्रतियोगिताएं होगी।
मुख्य जयंती समारोह 21 सितम्बर को अग्रसेन भवन में रखा गया है। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, उद्यमी सम्मान, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, छात्र सम्मान आदि रखे गये हैं।