इसी दौरान शनिवार सुबह अस्पताल अधिक्षक रामअवतार, डॉक्टर मीणा, मेडिकल रिलिफ सोसाईटी के सदस्य सलीम भाटी, भाजपा युवा नेता महावीर रांका, विक्की गहलोत, यशपाल सिंह राजपुरोहित, अनवर अजमेरी, बालू काका उर्फ बालकिसन व्यास, समाज सेवी मौहम्मद ईकबाल, पार्षद पति खिलजी भामशाह अरविन्द खत्री, लोकेश कुमार आदि ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरिक्षण करके इस दौरान वार्डो के परिसर में डस्टवीन में पोलोथीन लगाने तथा साफ- सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ में पिछले काफी समय से अस्पताल परिसर में खराब अव्यस्थाओं में पड़ी ट्रॉलिया, स्टैक्चरो को वापिस रिपेयर करने हेतु बीकानेर शहर भाजपा के युवा नेता महावीर रांका ने ठीक करवाने की जिम्मेदारी अपने पर लेते हुए निरिक्षण के दौरान मौके पर ही अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का पीबीएम अस्पताल प्रशासन को भरोसा दिलाया। तथा सम्मान खरीदने की सूच्ची लेकर सम्मान खरीदने हेतु प्रशासन को अपनी ओर से अधिकृत किया। जनाना अस्पताल में शिघ्र शुरू किये जाने वाले दो वार्डों का निरिक्षण किया तथा उसमें आवशयक सम्मान की पूर्ति हेतु राकां ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है। साथ में ही ईएनटी अस्पाल टीब्बी चेस्ट में भामाशाहओं के सहयोग से वृक्षा रोपण, पार्क विकसित मरीजो के अभिभावको के बैठने हेतु कॉमन बैंचो को स्थापित करने का निर्णय लिया है।इसी दौरान शनिवार सुबह अस्पताल अधिक्षक रामअवतार, डॉक्टर मीणा, मेडिकल रिलिफ सोसाईटी के सदस्य सलीम भाटी, भाजपा युवा नेता महावीर रांका, विक्की गहलोत, यशपाल सिंह राजपुरोहित, अनवर अजमेरी, बालू काका उर्फ बालकिसन व्यास, समाज सेवी मौहम्मद ईकबाल, पार्षद पति खिलजी भामशाह अरविन्द खत्री, लोकेश कुमार आदि ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरिक्षण करके इस दौरान वार्डो के परिसर में डस्टवीन में पोलोथीन लगाने तथा साफ- सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ में पिछले काफी समय से अस्पताल परिसर में खराब अव्यस्थाओं में पड़ी ट्रॉलिया, स्टैक्चरो को वापिस रिपेयर करने हेतु बीकानेर शहर भाजपा के युवा नेता महावीर रांका ने ठीक करवाने की जिम्मेदारी अपने पर लेते हुए निरिक्षण के दौरान मौके पर ही अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का पीबीएम अस्पताल प्रशासन को भरोसा दिलाया। तथा सम्मान खरीदने की सूच्ची लेकर सम्मान खरीदने हेतु प्रशासन को अपनी ओर से अधिकृत किया। जनाना अस्पताल में शिघ्र शुरू किये जाने वाले दो वार्डों का निरिक्षण किया तथा उसमें आवशयक सम्मान की पूर्ति हेतु राकां ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है। साथ में ही ईएनटी अस्पाल टीब्बी चेस्ट में भामाशाहओं के सहयोग से वृक्षा रोपण, पार्क विकसित मरीजो के अभिभावको के बैठने हेतु कॉमन बैंचो को स्थापित करने का निर्णय लिया है।

Byadministrator

Dec 5, 2015

Mahaveer Ranka inspection PBM Hospital

इसी दौरान शनिवार सुबह अस्पताल अधिक्षक रामअवतार, डॉक्टर मीणा, मेडिकल रिलिफ सोसाईटी के सदस्य सलीम भाटी, भाजपा युवा नेता महावीर रांका, विक्की गहलोत, यशपाल सिंह राजपुरोहित, अनवर अजमेरी, बालू काका उर्फ बालकिसन व्यास, समाज सेवी मौहम्मद ईकबाल, पार्षद पति खिलजी भामशाह अरविन्द खत्री, लोकेश कुमार आदि ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो का निरिक्षण करके इस दौरान वार्डो के परिसर में डस्टवीन में पोलोथीन लगाने तथा साफ- सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ में पिछले काफी समय से अस्पताल परिसर में खराब अव्यस्थाओं में पड़ी ट्रॉलिया, स्टैक्चरो को वापिस रिपेयर करने हेतु बीकानेर शहर भाजपा के युवा नेता महावीर रांका ने ठीक करवाने की जिम्मेदारी अपने पर लेते हुए निरिक्षण के दौरान मौके पर ही अपनी ओर से पूर्ण सहयोग करने का पीबीएम अस्पताल प्रशासन को भरोसा दिलाया। तथा सम्मान खरीदने की सूच्ची लेकर सम्मान खरीदने हेतु प्रशासन को अपनी ओर से अधिकृत किया।

जनाना अस्पताल में शिघ्र शुरू किये जाने वाले दो वार्डों का निरिक्षण किया तथा उसमें आवशयक सम्मान की पूर्ति हेतु राकां ने अस्पताल प्रशासन को निर्देशित किया है। साथ में ही ईएनटी अस्पाल टीब्बी चेस्ट में भामाशाहओं के सहयोग से वृक्षा रोपण, पार्क विकसित मरीजो के अभिभावको के बैठने हेतु कॉमन बैंचो को स्थापित करने का निर्णय लिया है।