मूल। हैदराबाद में पली बढ़ी एवं जयपुर में रहने वाली एरोबिक ट्रेनर व फैशन मॉडल महिमा यादव ने जलमहल पर अखिल भारतीय योग महासंघ द्वारा आयोजित योगा कार्यक्रम में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व कीर्तिमान बनाया। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से आये योगाभ्यासियों ने हिस्सा लिया। राजधानी में ऐसा आयोजन पहली बार हुआ।


इसमें महिमा ने तिर्यक ताड़ासन योग स्थिति में 5 मिनट तक स्थिर रहकर “योग बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स” में अपना नाम दर्ज करवाया। महिमा ने बताया की वे शुरू से ही उनकी स्पोर्ट्स में रूचि रही है ।

इस प्रतियोगिता के अंत में महिमा को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महिमा ने आगे बताया की नीतू गोदारा हेल्थ केयर सेंटर के निर्देशन में प्रशिक्षण पाकर उनकी मेहनत रंग लाई।
महिमा यादव इससे पहले मिसेज इंडिया ग्लैम आइकॉन 2019, मिसेज टॉप मॉडल राजस्थान 2018, वीआ अवार्ड अचीवर 2018 भी रह चुकीं हैँ ।