बीकानेर देश में शिक्षा की अलख जगाने वाले, दलितों व पिछड़ो के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले महान विचारक महात्मा ज्योतिबा फूले की 191वीं जयंती के अवसर पर बीकानेर माली सैनी समाज कि संस्था भेरू सेना के तत्वाधान में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन माली समाज भवन गोगागेट पर किया गया।

जिसमें समाज के समस्त लोगों ने बड़े जोश के साथ हिस्सा लिया ओर युवाओं के साथ साथ समाज की कई महिलाओं ने रक्तदान कर इस पुण्यकार्य में भाग लिया। इस अवसर पर नानूराम सैनी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शैलेंद्र देवड़ा, नंदकिशोर सोलंकी, गोपाल गहलोत, गुलाब गहलोत, यशपाल गहलोत, चंद्रप्रकाश गहलोत, भाजयुमो महामंत्री विक्की गहलोत, निर्मल गहलोत, नितिन वत्सस, मिलन गहलोत, कैलाश गहलोत, नीरज गहलोत और समाज के कई वरिष्ठ गणमान्य एवं भेरू सेना के समस्त सदस्य के साथ बीकानेर माली समाज के लोग उपस्थित रहे । रक्तदान का आयोजन करवाने पर पी.बी.एम. मेडिकल टीम द्वारा भेरू सेना माली समाज को प्रसंशा पत्र प्रदान कर धन्यवाद दिया