पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तहत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित
बीकानेर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के तीसरे चरण के तहत शुक्रवार को डॉ. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर सरकार द्वारा दिव्यांगों के सशक्तीकरण एवं कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। यह शिविर इसी श्रृंखला की एक कड़ी है।
उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाएं। अभियान के दूसरे चरण में प्रमाणीकरण के दौरान योग्य पाए गए सभी दिव्यांगों को जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण मिलें, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई. के. शर्मा, नंदकिशोर प्रजापत, सुमन जैन, प्रिया गिरवानी, भंवरलाल जांगिड़, अशोक बोबरवाल भी बतौर अतिथि उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल. डी. पंवार ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर के पहले चरण में 27 हजार 117 विशेष योग्यजनों का पंजीकरण हुआ। पंजीकरण से वंचित रहे दिव्यांग अब भी नजदीकी ई-मित्र केन्द्र अथवा अटल सेवा केन्द्र में नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
अब तक 1 हजार 500 से अधिक को दिया लाभ
उपनिदेशक पंवार ने बताया कि शिविर के तीसरे चरण में अब तक जिले के 1 हजार 519 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरित किए जा चुके हैं। वहीं वंचित दिव्यांगों को लाभ देने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं। इस श्रृंखला में शुक्रवार को बीकानेर के बाद 2 से 4 मई तक देशनोक, 11 मई को खाजूवाला, 15 जून को कोलायत, 29 जून को लूणकरनसर, 13 जुलाई को श्रीडूंगरगढ़ तथा 27 जुलाई को नोखा में शिविर आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान गोकुल जोशी, बालकिशन व्यास, अरुणा भार्गव, शंभू गहलोत, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी नरेश राजपुरोहित, सुरेन्द्र कुमार, ज्योत्सना बारूपाल सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।