बीकानेर । अरूणाचल प्रदेश के नामसाई में शहीद हुए धीरदेसर चोटियान के राकेश कुमार चोटियां का शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस अवसर पर उपस्थित हजारों लोगों ने नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी।

‘शहीद राकेश कुमार अमर रहे’ के गूंजे नारे

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। शहीद राकेश कुमार चोटिया के अंतिम दर्शन के लिए धीरदेसर चोटियान में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। गमगीन माहौल के बीच लोग ‘राकेश चोटियां अमर रहे’ जैसे नारे लगा रहे थे। इस दौरान पूरे राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया गया।

[huge_it_slider id=”14″]

मुख्यमंत्री का संदेश जिला कलक्टर ने सौंपा

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का संदेश शहीद के पुत्र को सौंपा। शहीद की पत्नी श्रीमती इंदिरा के नाम दिए गए संदेश में उल्लेखित किया गया था कि स्व. राकेश कुमार चोटियां ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनकी इस शहादत पर देशवासियों को गर्व है। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी के.सी. मीणा, तहसीलदार गोविन्दराम चौधरी, सुमित गोदारा, रवि शेखर मेघवाल, नितिन नाई सहित सेना, पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
इससे पहले शहीद राकेश कुमार की पािर्थव देह को शुक्रवार सुबह बीकानेर के कैप्टन चंद्र चौधरी पार्क में आम लोगों के अंतिम दर्शनार्थ रखा गया था, जहां महानिरीक्षक पुलिस विपिन कुमार पांडे, जिला प्रमुख सुशीला सींवर, युधिष्ठिर सिंह भाटी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शहीद की पार्थिव देह श्रीडूंगरगढ़ स्थित गांधी पार्क में अंतिम दर्शन के लिए रखी गई जहां से बड़ी संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धाजंलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया गया। जहां श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल, प्रधान रामलाल सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उल्लेखनीय है कि सेना की 11 ग्रेनेडियर्स के नायक राकेश कुमार चोटियां 24 जनवरी को ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। उनकी पार्थिव देह गुरूवार देर रात विशेष विमान से नाल हवाई अड्डे पहुंची, जहां जिला कलक्टर अनिल गुप्ता व पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा ने पुष्प चक्र अर्पित किए।