सफाईकर्मियों ने ली शत प्रतिशत मतदान की शपथ

बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम ने शनिवार को रविन्द्र रंगमंच में सफाईकर्मियों को शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई।  इस अवसर पर गौतम ने कहा कि मतदान प्रतिशत वृद्धि के मामले में जिला ऊपरी पायदान पर रहे, इसके लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। इसमें सफाईकर्मियों की भूमिका भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण हैं। प्रत्येक कार्मिक 6 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान का संकल्प लें तथा यह सुनिश्चित करें कि उनके परिवार का कोई भी पंजीकृत मतदाता, मतदान से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी, शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य के दौरान शहरी मतदाताओं को भी इसके लिए प्रेरित करें।


गौतम ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदान प्रतिशत वृद्धि के लिए सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र तक मतदाता जागरुकता रथों के माध्यम से जागृति के प्रयास हो रहे हैं। मतदाताओं को ईवीएम-वीवीपैट की कार्यप्रणाली समझाई जा रही है। स्वीप के तहत 1 अप्रैल से जागरुकता की सतत गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसके तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम होंगे।

नगर निगम आयुक्त प्रदीप गवाडे ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को प्रेरित करना हमारा दायित्व है। निगम के सभी कार्मिक इसमें प्रभावी भूमिका निभाएं। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि सरकारी विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। न्यून मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष फोकस रहेगा। इस दौरान उपायुक्त जगमोहन हर्ष, स्वास्थ्य अधिकारी अशोक व्यास आदि मौजूद रहे।


3 हजार से अधिक ने लिया ई-संकल्प
जिले के 3 हजार 3 सौ से अधिक मतदाताओं ने लगभग चैबीस घंटे में मतदान का ई-संकल्प लिया। इन सभी मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम का हस्ताक्षरयुक्त डिजीटल प्रमाण पत्र हाथोहाथ प्राप्त हो गया। ई-संकल्प अभियान की शुरूआत जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को की थी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने बताया कि पहले चैबीस घंटे में ई-संकल्प पत्र के प्रति मतदाताओं में भारी उत्सुकता रही। अनेक मतदाताओं ने जिला कलक्टर के हस्ताक्षरयुक्त डिजीटल प्रमाणपत्र को फेसबुक, व्हाट्सअेप तथा ट्विटर के माध्यम से शेयर किया। मतदाता डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीईओबीकानेर डॉट इन पर विजिट कर यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

सोमवार को होगा ‘सेल्फी विद काकोसा”
स्वीप अभियान के तहत 1 अप्रैल से सतत कार्यक्रम होंगे। इनकी शुरूआत ‘सेल्फी विद काकोसाÓ से होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कुमारपाल गौतम कलक्ट्रेट परिसर में इस अभियान की शुरूआत करेंगे। वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यह कार्यक्रम होंगे। स्वीप सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने बताया कि पहले चरण में 1 से 10 अप्रैल तक का कलैण्डर निर्धारित किया गया है। प्रत्येक कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वीप प्रभारियों से संबंधित देनी होगी सूचना
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नरेन्द्रपाल सिंह ने प्रत्येक विधानसभा के लिए नियुक्त स्वीप प्रभारी, सहप्रभारी तथा समन्वयक की नियुक्त करते हुए उनके नाम, पदनाम एवं मोबाइल नंबर जिला प्रकोष्ठ को उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने स्वीप गूगल ड्राइव को नियमित अपडेट करने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से इसके प्रचार प्रसार के लिए भी निर्देशित किया है।

cambridge convent school bikaner