

– पार्षद महोदय व मानसरोवर व्यापार मंडल के अध्यक्ष का स्वागत करते हुए- राहुल मेघवंशी
जयपुर। MBAV समिति की तरफ से रविवार को सेक्टर 30-31 के काली माता मंदिर वाले पार्क, स्वर्ण पथ पर वार्ड नंबर 70 के नवनिर्वाचित पार्षद राम अवतार गुप्ता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समिति के अध्यक्ष श्री उमेश गुप्ता ने साफा और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया समिति सचिव कुलदीप गुप्ता ने माल्यार्पण कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। समारोह में रघुवीर सिंह राजावत, बीके शर्मा, राहुल मेघवंशी, सुनीता अग्रवाल, देवेंद्र जैन, प्रेम नारायण, मिश्रा राजेंद्र पारीक, अमित माथुर, रामअवतार गोयल, किशोर सिंह, सूरत सिंह आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में पार्षद जी ने अपने द्वारा ने अपने द्वारा घोषणा की सेक्टर 30-31 में जितनी भी गलियां हैं उन सब को को को उन सब को गलियां हैं उन सब को को को हैं उन सब को को सुधारने की, नियमित सफाई कराने की वह सभी पार्क में झूले, जिम और अन्य सुविधा उपलब्ध कराने की तथा प्रत्येक गली में लाइट व्यवस्था सुचारू रूप से रहे।
