Media Badminton Tournament Jaipur

OmExpress News / जयपुर / सवाई मानसिंह स्टेडियम में चल रही मीडिया बैडमिंटन लीग 2019 के फ़ाइनल मुक़ाबले में गुरूवार को सचिन सनी और विचार व्यास ने 15-11, 16-14 से सतीश कुमावत और राजेश गुर्जर पर रोमांचक जीत दर्ज कर चैम्पियन बने।वहीं सिंगल्स में विचार व्यास ने उलटफेर करते हुए फ़ाइनल में जगह बना ली। Media Badminton Tournament Jaipur

मीडिया बैडमिंटन लीग के संयोजक मुकेश मीणा ने बताया कि फ़ाइनल मुक़ाबले में राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव अरूण असेजा, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विशेष मीणा और स्विटज़रलैंड में हुई वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीतीश कुमार ने शिरकत कर मैच देखा और कहा की ऐसे आयोजन से खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

Bikaner News 8 September

मीडिया बैडमिंटन के संयोजक मुकेश मीणा ने सचिव अरूण असेजा का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस मौक़े पर वर्ल्ड पैरा बैडमिंटन में सिल्वर जीतकर राजस्थान का नाम रोशन करने पर नीतीश कुमार का संयोजक मुकेश मीणा ने स्मृति चिन्ह देकर इस मौक़े पर सम्मान किया गया।

सिंगल्स पुरुष वर्ग का फ़ाइनल मुक़ाबला कल

बैडमिंटन का सिंगल्स पुरुष वर्ग का फ़ाइनल मुक़ाबला शुक्रवार को प्रातः नौ बजे SMS स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल में होगा। Media Badminton Tournament Jaipur