बीकानेर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्रवण कुमार तंवर जी के द्वारा बीकानेर शहर व देहात की कार्यकारणी व ओबीसी कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली गई । प्रदेश अध्यक्ष श्रवन तंवर साहब ने कहा कि आगामी 10 तारीख को कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बीकानेर आ रहे है उसमें ओबीसी कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक संख्या में होने वाले प्रोग्राम में भाग लेना है। प्रदेश अध्यक्ष ने बीकानेर देहात कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष पुरखाराम गेधर व शहर कांग्रेश कमेटी के शहर अध्यक्ष हशन अल्ली गोरी को जल्दी से जल्दी अपने पूरे ब्लॉक अध्यक्ष बनाने एवं ब्लाक कार्यकारिणी वार्ड अध्यक्ष बनाने के निर्देश दिए । ओबीसी प्रदेश महासचिव शिव कुमार स्वामी ने कहा कि आगामी कुछ दिनों बाद शहर व देहात ओबीसी बीकानेर का संयुक्त जिला समेलन बीकानेर में किया जायेगा । ओबीसी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन की तारीख तय होने होने तक दोनों अध्यक्ष को अपनी अपनी पूरी कार्यकारिणी बनाने के निर्देश दिए ।
कार्यकारणी की मींटिंग के बाद में बीकानेर जाट धर्मशाला में उन्होंने आदरणीय नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर लाल जी डूडी से भी मुलाकात की तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं काबीना मंत्री डॉक्टर बुलाकी दास कल्ला जी से भी मुलाकात की उनके साथ राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग क ओबीसी विभाग के प्रदेश महासचिव शिव कुमार स्वामी शहर कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के जिला अध्यक्ष हसन अली गोरी देहात कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष पुरखाराम गेधर एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी देहात कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी मौजूद थे ।
महिला कांग्रेस ने कसी कमर- अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी का 10 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज मैदान में प्रस्तावित रैली एवं रोड शो कार्यक्रम की शहर जिला महिला कांग्रेस की और से तैयारी बैठक वार्ड न.57 लालगढ़ में गुरुद्वारा के पास आयोजित हुई। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रत्येक वार्ड से 100 महिलाए एवं ब्लाक अध्यक्षो को 500-500 महिलाओ का लक्ष्य दिया गया है।
शहर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने कहा की सांगवाडा में आयोजित कांग्रेस की संकल्प रैली में राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकल्प लिया है की इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओ की भागीदारी अधिक से अधिक होगी।इसको लेकर महिला कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी जोरो पर शुरू कर दी है। बीकानेर महिला कांग्रेस प्रभारी कमला बिश्नोई ने कहा की महिला कांग्रेस के द्वारा ब्लाक स्तर पर बैठक आयोजित कर महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित की जावे। कार्यवाहक अध्यक्ष अमरजीत कौर ने सभी महिला कांग्रेस की पदाधिकारियो को मेहंदी से हाथ पर कांग्रेस पार्टी का चिन्ह लगाकर प्रचार प्रसार पर जोर दिया।
इस अवसर पर शहर महिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मोहिनी टाक, ब्लाक अध्यक्ष आशा स्वामी,मुमताज़ शेख,संतोष पडि़हार,सारदा, रुकसाना,परमजीत कौर,संतोष,मन्नत सहित महिलाओ ने राहुल गांधी की रैली में अधिक से अधिक महिलाओ की भागीदारी निभवाने का आश्वाशन दिया।(PB)