जयपुर। राजधानी के कटेवा नगर में 20 दिन से पेयजल समस्या से परेशान कटेवा नगर विकास समिति की शिल्पी अग्रवाल के नेतृव में दर्जनों महिला पुरुषों ने ज्योति नगर स्थित जलदाय विभाग ऑफिस जाकर पेयजल समस्या के बारे में अधीक्षण अभियंता सुनील राजवंसी को ज्ञापन दिया।
कटेवा नगर विकास समिति की शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि कटेवा नगर 20 दिन से पेयजल सकंट बना हुआ है।पानी की किल्लत से त्राहि त्राहि मची हुई है। पेयजल नही मिलने से लोगो मे रोष व्याप्त है।कनिष्ठ अभियंता ओर अधिशासी अभियंता की लापरवाही से पेयजल व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है।पेयजल संकट होने से कंठ सुख रहे हैंवही घर गृहस्थी के कामो में जरूरी पानी नही मिल रहा है जिससे पानी के लिए खरीद कर टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। फोन पर मौखिक रूप से अवगत कराने पर भी सुनवाई नही हो पा रही है।
जिससे कटेवा नगर के लोगो आक्रोश व्याप्त हैंअग्रवाल ने बताया कि अगर कुछ पानी की समस्या हल नही निकला तो उग्र आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा।ज्ञापन देने बालो में ललिता जांगिड़,सुगना चाहन, बाबूलाल सैनी,मथुरा सिंह,मदन सिंह,विजय जांगिड़, कृष्णा यादव, विमला अग्रवाल, पीसी गुप्ता,गोपाली गुप्ता,मंजू गुप्ता ,अंशू सैनी, चंदा सैनी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।(PB)