पुष्कर (अनिल सर) आज पूर्व मंत्री बीना काक ने जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के द्वार पर दस्तक देकर टिकट जगतपिता ब्रह्मा मन्दिर के द्वार पर टिकट के लिए मनोकामना मांगी वहीं कई नेता लोग टिकट के लिए जगह-जगह देवरा धोक रहे है तो वहीं राज्य की पूर्व मंत्री बिना काक ने भी आज जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के द्वार पर आकर देवरा धोका और टिकट की मनोकामना मांगी।
पुष्कर में पानी की किल्लत जारी
तीर्थ नगरी पुष्कर में पानी की किल्लत का लोगों को सामना करना पड़ रहा है तो वहीं आज कई इलाकों में गंदा पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष उत्पन्न हो गया पुष्कर में करीबन 5 माह से पानी को लेकर त्राहि त्राहि मच रखी है तथा पीने के पानी के लिए लोगों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है वहीं आज कई इलाकों में पानी की सप्लाई की गई तो गंदा पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष उत्पन्न हो गया वही पानी की किल्लत का टैंकर वाले भरपूर फायदा उठा रहे हैं और लोगों से मनमाना शुल्क वसूल कर रहे हैं
तीर्थ नगरी की सीवरेज व्यवस्था एक बार फिर हुई फेल
तीर्थ नगरी पुष्कर में आए दिन सीवरेज व्यवस्था फेल होने से स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालुओं की आस्था पर काफी ठेस पहुंच रही है वहीं आज फिर गुरुद्वारे के पीछे परिक्रमा मार्ग पर सीवरेज लाइन ब्लॉक हो जाने के कारण सारा पानी सड़कों पर फैल गया है जिसके चलते सरोवर की परिक्रमा करने वाले स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रदालुओ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और उन्हें गंदे पानी में से होकर परिक्रमा करनी पड़े इसके चलते उनकी भावनाओं को काफी ठेस पहुंची पुष्कर में सीवरेज व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा रखी है आए दिन ब्लॉक होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सुप्रसिद्ध कथा वाचक बालशुक जी महाराज की भागवत कथा 10 नवंबर से तीर्थ नगरी पुष्कर में
तीर्थ नगरी पुष्कर में एक बार फिर सुप्रसिद्ध बालशुक आचार्य श्री आशुतोष जी शास्त्री की भागवत कथा 10 नवंबर से पुष्कर में होने जा रही हैं लाला इंटरनेशनल जिम्मी इंटरनेशनल भोमिया परिवार के तत्वाधान में 10 नवंबर से 16 नवंबर तक कृष्णा निवास आनंदम गार्डन होटल जगत पैलेस के सामने रामधाम के पास आयोजित की जाएगी। कथा की तैयारियां शुरू हो गई है ।कथा का शुभारंभ 10 नवंबर को सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ होगा कथा वाचक बालशुक जी महाराज अपनी अम्रत वाणी से प्रतिदिन कथा का रसपान दोपहर 1:00 बजे से प्रभु इच्छा तक करवाएंगे वहीं 10 नवंबर को श्रीमद् भागवत जी व कलश यात्रा सुबह 10:30 बजे कस्बे में निकाली जाएगी कथा का समापन 16 नवंबर को होगा इस दौरान कथा में श्री राम जन्म उत्सव श्री कृष्ण जन्मोत्सव गोवर्धन लीला महाआरती रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र सहित कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे कथा की तैयारियां शुरू हो गई है।
फियोर दी लोटो संस्था का फैंसी ड्रेस वितरण समारोह 3 नवम्बर को
पुष्कर। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देकर उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए गत 16 वर्षों से सतत प्रयासों में जुटी फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया पुष्कर का दीपावली फैंसी ड्रेस वितरण समारोह आगामी 3 नवम्बर को आयोजित होगा।
संस्था के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप महर्षि दीपू ने बताया कि संस्था आगामी 3 नवम्बर को प्रात: साढ़े ग्यारह बजे संस्था की स्कूल में अध्ययनरत करीब 600 बालिकाओं को दीपावली महापर्व के उपलक्ष्य में एक-एक फैंसी ड्रेस, स्वेटर और जूते मौजे देगी।
इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रमादत्त, एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी महाराजा सवाई मानसिंह सैकण्ड म्यूजियम सिटी पैलेस जयपुर एवं अध्यक्षता दीनबन्धु चौधरी प्रधान सम्पादक तथा अतिविशिष्ट अतिथि श्रीमती हिमानी जौली (अज्ञानी) ज्योतिषी एवं टैरोकार्ड रीडर जयपुर होंगे।
दीपू महर्षि ने बताया कि संस्था लगातार 2003 से बालिकाओं को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करवाने के साथ ही सम्पूर्ण शिक्षण सामग्री, एक समय का भोजन, जूते मौजे प्रदान कर रही है।
तीर्थ नगरी में दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी*
तीर्थ नगरी पुष्कर में दीपो का त्योहार दीपावली हर्ष उल्लास के साथ मनाई जाएगी इसके लिए पुष्कर वासी दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में जुट गए हैं दीपावली और पुष्कर मेले के दिन नजदीक आने के साथ ही घरों और दुकानों के रंग रोशन साफ सफाई का कार्य लोगों ने शुरू कर दिया है तथा दशहरा के तुरंत बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों की रंग साफ सफाई के साथ रंग रोशन शुरू किया तो वहीं घरों में भी महिलाएं अब साफ सफाई में जुट गई है तथा घरों का रंग रौशन करना शुरू हो गया है चारों तरफ अभी सिर्फ दीपावली और पुष्कर मेले की तैयारियों में लोग लग रखें है इस बार पानी की किल्लत के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा पानी के टैंकर मंगा कर घरों दुकानों की साफ सफाई करनी पड़ रही है ।वही बाज़ारो में खरीदारी करने वालो की भीड़ भी नजर आने लग गई है।तथा कई जगह दुकानदारों ने अपने स्तर पर शानदार सजावट कर रखी है बाज़ारो में कपड़ो ज्वेलर्स आतिशबाजी ओर बर्तन वालो की दुकानों में खरीदारों की ज्यादा भीड़ नजर आ रही है।
नगर पालिका ने शुरू की पुष्कर मेले की तैयारी में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला नजदीक आता जा रहा है वैसे वैसे ही जिला प्रशासन और नगर पालिका पुष्कर मेले की तैयारी में जुड़ता जा रहा है इसी के अंतर्गत नगर पालिका ने अब मेले के दिन नजदीक आने शुरू होने के साथ ही अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी है तथा मेला मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों से कटीली झाडिय़ां तथा जमीन को समतल करने का कार्य शुरू कर दिया तथा मेला क्षेत्र के आसपास से साफ सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया तथा मेले में वाहन पार्किंग के लिए लिंक रोड पर भी साफ-सफाई और जमीन को समतल करने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला 8 नवंबर से
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला 8 नवंबर से शुरू होगा इसका समापन समारोह 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा मेला अवधि में प्रतिदिन परंपरागत खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अबू सुफियान चौहान ने बताया कि पुष्कर पशु मेले का उद्घाटन समापन समारोह व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता समिति की बैठक में अधिकारी को इस दौरान माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि धार्मिक मेले का शुभारम्भ 16 नवंबर को आयोजित होगा मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों क की सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही विभिन्न गतिविधि अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन और नगर पालिका जुट गया है।
पुष्कर। विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2018 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 8 नवम्बर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 8 नवम्बर को स्थापित होगी। चौकियां की स्थापना 10 नवम्बर से की जाएगी। ध्वजारोहण के साथ मेले की औपचारिक शुरूआत कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चि_ी कटेगी। रवन्ना 17 नवम्बर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।(PB)