माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि देशनोक में स्वच्छ पानी की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। समय-समय पर पानी के नमूने जांच हेतु लिए जाएं तथा टेस्टिंग रिपोर्ट पर कड़ी नजर रखी जाए। फिल्टर प्लांट की समयबद्ध सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के मद््देनजर जलदाय विभाग के कर्मचारी सजगता से कार्य करें। अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने बताया कि पानी की गुणवत्ता की नियमित जांच हो रही है, साथ ही सुचारू पेयजल आपूर्ति भी की जा रही है।
माहेश्वरी ने देशनोक हैडवर्क्स पर निर्माणाधीन स्वच्छ जलाशय के अवलोकन के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलाशय का निर्माण कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि यहां स्वच्छ जलाशय एवं जल पंप हाउस के निर्माण से गुणवत्तायुक्त पेयजल की बेहतर सप्लाई हो सकेगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 9.20 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाला आरसीसी स्वच्छ जलाशय 23 एमएलडी क्षमता का है। देशनोक हैड वर्क्स पर 4 करोड़ रूपए की लागत से 975 वर्गमीटर क्षेत्राफल में जल पंप हाउस का निर्माण भी किया जाएगा। स्वच्छ जलाशय खुदाई का कार्य पूर्ण हो गया है तथा पीसीसी कार्य प्रगति पर है। बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य लगभग पूर्ण है, पंप हाउस की डिजाइन व डाªॅइंग का अनुमोदन कार्य प्रगति पर है।
श्रीकरणी माता मंदिर के किए दर्शन- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्राी किरण माहेश्वरी ने गुरूवार को देशनोक स्थित विश्व विख्यात श्रीकरणीमाता मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने प्रदेश की जनता की खुशहाली एवं अमन- चैन के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर पीएचइडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बी कृष्णन्, शैलेन्द्र श्रीमाली, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी, अधिशासी अभियंता विजय वर्मा, अनिल जैन सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों, आमजन द्वारा स्वागत
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल विभाग मंत्राी किरण माहेश्वरी का गुरूवार को सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों, आमजन द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इससे पूर्व सर्किट हाउस पहुंचने पर माहेश्वरी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।
इस अवसर पर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, संसदीय सचिव एवं खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल , बीकानेर पश्चिम विधायक डॉ गोपाल जोशी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई, महापौर नारायण चौपड़ा, उपमहापौर अशोक आचार्य, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, कार्यवाहक जिला कलक्टर बी एल मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरिप्रसाद पिपरालिया सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, आमजन मौजूद थे।
जलदाय मंत्री के दौरे से एक दिन पहले पीएचईडी के एईएन की खिंचाई
श्रीगंगानगर। ‘अगर दो दिन में वार्ड 47 और आसपास के इलाके मेें जल संकट दूर न हुआ तो आपका सस्पैंड होना तय है। इस बात को समझ लो एईएन साब! आप आराम से बैठे रहो और जनता परेशान रहे, यह बीजेपी के राज मेंं नहीं चलेगा। यह चेतावनी आज भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि सिंह कामरा ने पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुनवाई के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता सत्यपाल मोयल को दी।
पार्टी प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी के दौरे की तैयारियों के सिलसिले मेें आयोजित बैठक में वार्ड 47 के पार्षद शिवलाल सैन ने अपने वार्ड में जल संकट का मुद्दा उठाया। सैन का कहना था कि वार्ड और आसपास के इलाके मेंं पानी सप्लाई नहीं हो रहा। भीषण गर्मी में प्यासे लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। दो बार जलदाय कार्यालय जाकर एईएन को समस्या बता चुके मगर वे सुनवाई ही नहीं करते। सैन का कहना था कि एईएन सत्यनारायण मोयल भाजपा पार्षदों की सुनवाई नहीं करते।
शिकायत सुनकर भाजपा जिलाध्यक्ष का पारा चढ़ गया। उन्होंने तत्काल एईएन को वहां बुलवा लिया और उनकी जमकर क्लास ली। कामरा ने फटकार लगाते हुए कहा कि कल जलदाय मंत्री किरण महेश्वरी आ रही हैं। समस्या का समाधान तत्काल कर दो नहीं तो समझ लेना सस्पैंड होना तय है।
बुरी तरह घबराए एईएन ने समाधान करने के लिए दो दिन का समय मांगा। इस पर कामरा ने कहा कि ठीक है। मगर दो दिन मेें समाधान न हुआ तो परिणाम के लिए तैयार रहना। कामरा ने कहा कि भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं के बताए काम प्राथमिकता के आधार पर करने हैं। यह बात भी गांठ बांध लो।
परनामी के दौरे की तैयारियों पर चर्चा
पार्टी जिलाध्यक्ष ने पार्षदों की समस्याएं सुनकर कहा कि हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष परनामी एवं मंत्रियों के दो दिवसीय दौरे के दृष्टिगत सभी तैयारियां करने के लिए कहा। उन्होंने परनामी के दौरे की तैयारियों के बारे मेंं चर्चा की और पार्षदों से दौरे को ऐतिहासिक बनाने मेें योगदान देने का आह्वान किया।
बैठक में पार्षद पवन गौड़, अभिषेक दाधीच, अशोक मुंजराल, अशोक मेठिया, बालकिशन कुलचानिया, रामगोपाल यादव, रवि चौहान सहित विभिन्न पार्षदों, भाजपा के जिला महामंत्री संजय महिपाल व उम्मेद सिंह राठौड़, मंत्री रमजान अली चोपदार, मीडिया प्रभारी आदित्य बवेजा आदि ने भाग लिया।