बीकानेर । वन एवं पर्यावरण मंत्री राज कुमार रिणवा ने कहा कि समाज एवं देश की एकता के लिए छात्रा शक्ति महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। युवा वर्ग को लक्ष्य आधारित शिक्षा प्राप्त करते हुए देश एवं प्रदेश के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए।
रिणवा शनिवार को राजकीय विधि महाविद्यालय छात्रा संघ कार्यालय के उद्घाटन एवं होली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वे स्वयं विधि के छात्रा रहे है। विधि की डिग्री प्राप्त करना ही हमारा लक्ष्य नहीं होना चाहिए। वरन जिस लाईन को हमनंे चुना है,उसमें श्रेष्ठता साबित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि न्याय की शिक्षा हमें आर्दश जीवन जीने की कला सिखाती है। उन्होंने कहा कि न्याय करते समय हमेशा ज़हन में रखना चाहिए कि किसी निरअपराधी के साथ अन्याय न हों। उन्होंने कहा कि अन्याय ने हमेशा क्रान्ति को जन्म दिया है। अतः जरूरी है कि अन्याय करने वालों के साथ सख्ती से पेश आया जाए। आज भी न्याय पर लोगों का विश्वास है,जिसे कायम रखना आवश्यक है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र बिश्नोई ने कानून विषय पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला और कहा कि काननू हमें सभ्य आचरण की शिक्षा देता है। संविधान ने जो कानून बनाए है,उसकी पॉवर आमजन ने दी है। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से ऐसे लोग है,जो काननू तोड़ना अपनी शान समझते है। इसके लिए उन्होंने उदाहरण दिया कि हेलमेट नहीं पहना लोग अपनी शान समझते है। उन्होंने कहा कि जब हम अपने कर्त्तव्यों की पालना करते है तो दूसरे के अधिकारों की रक्षा अपने-आप हो जाती है।
इस अवसर पर राजकीय विधि कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अनिल कौशिक ने विधि कॉलेज के इतिहास एवं प्रगति के बारे में जानकारी दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्राी राजेश गुर्जर ने उच्च शिक्षा में गुणवता और इसके विस्तार की आवश्यकता जताई। महापौर नारायण चौपड़ा,बिहारी लाल बिश्नाई,विजय आचार्य,डॉ.नरेश गोयल, राजेश चुरा,दिग्विजय सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। विधि कॉलेज के अध्यक्ष सुनील कुमार बिश्नोई ने आभार व्यकत किया । इस अवसर पर अतिथि के रूप में डॉ.भगवाना राम,डॉ.राम लाल भादू,माली राम,भागीरथ सारस्वत एवं एडीएम (सिटी) पाराशर शर्मा उपस्थित थे। इससे पूर्व वन मंत्राी ने विधि छात्रा संघ कार्यालय का विधिवत् रूप से उद्घाटन किया।
होली स्नेह मिलन समारोह में रिणवा का स्वागत
वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि ब्राह्मण समाज ने समाज को संस्कारवान एवं सुसंस्कृत बनाने का काम किया है।
रिणवा शनिवार को रानी बाजार स्थित परषुराम मंदिर में आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों ने जो संस्कार दिए थे,उस पर हमें युवा पीढ़ी को देने है। उन्होंने कहा कि सुसंस्कृत समाज संगठित होकर ही प्रगति कर सकता है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि उनके समक्ष ब्राह्मण समाज के साथ-साथ अन्य समाजों के विकास के लिए प्रस्ताव अथवा मांग आएंगी,हर संभव उनके द्वारा उचित कार्यवाही की जायेगी।
इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण महा सभा की प्रदेष उपाध्यक्ष सुनीता गौड़, श्रीगौड़ ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष के.के.शर्मा तथा खाण्डल विप्र समाज के पूर्व अध्यक्ष श्रीधर शर्मा ने जयपुर बाईपास पर परषुराम सर्किल का प्रस्ताव रखा और कहा कि बीकानेर में भगवान परषुराम सर्किल बनाया जाए। समारोह में अतिथि के रूप में अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पाराषर शर्मा भी उपस्थित थे
समारोह में पाषर्द भगवती गौड़,किसन पाण्डे,प.गायत्री प्रसाद,भंवर पुरोहित,भवानी जोशी, बजरंग लाल ओझा,राजेन्द्र गौड़ सहित ब्राह्मण समाज के नागरिकों ने वन एवं पर्यावरण मंत्री रिणवा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।