बीकानेर । वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री राज कुमार रिणवा ने गुरूवार को मुरलीधर व्यास कॉलोनी में 33/11 केवी जीएसएस का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों में प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास किए हैं तथा यह क्रम अनवरत चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की महत्त्वाकांक्षी भामाशाह योजना से महिला सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन को बल मिला है, वहीं 13 दिसम्बर से प्रारम्भ हुई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना से प्रत्येक व्यक्ति तक चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई जल स्वावलम्बन योजना के माध्यम से बरसाती जल संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा होगी। उन्होंने बूंद-बूंद पानी का सदुपयोग करने, बिजली का अपव्यय रोकने तथा प्लास्टिक का उपयोग न करने का आह्वान किया।
बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी ने कहा कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी क्षेत्र में नए जीएसएस की स्थापना से क्षेत्रवासियों को निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध होगी। महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने पर जिले में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण से जिले में आधारभूत सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। जिला कलक्टर पूनम ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने सरकार आपके द्वार अभियान के दौरान मुरलीधर व्यास कॉलोनी में जीएसएस स्थापित करने की घोषणा की थी, जिसकी अनुपालना में लगभग 1 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत से इसका निर्माण करवाया गया है।
इस अवसर पर जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता एस. के. गुप्ता, अधिशाषी अभियंता जे.के. सोनी, पार्षद शिव कुमार रंगा, लक्ष्मण व्यास, राजेन्द्र शर्मा, नरेश जोशी, मोहन सुराणा, भंवर पुरोहित, मोती लाल हर्ष, जे.पी. व्यास सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
रोड का लिया जायजा
इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने मुरलीधर व्यास कॉलोनी से गोकुल सर्किल तक रोड को दुरूस्त करवाने की मांग की। इस पर प्रभारी मंत्री ने स्वयं पहुंचकर रोड की स्थिति का जायजा लिया तथा इसकी वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से इस रोड के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है तथा सभी प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में राज्य सरकार स्तर पर भी चर्चा करेंगे तथा इस कार्य को प्राथमिकता से करवाने के प्रयास होंगे, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।
विकास प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
राज्य सरकार के कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवा ने गुरुवार को सूचना केन्द्र में विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में विधायक डॉ. गोपाल जोशी, महापौर नारायण चौपड़ा, जिला कलक्टर पूनम मौजूद थीं।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से आमजन को राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी और अधिकाधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकेंगे। रिणवा ने कहा कि राज्य सरकार आम लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए कृतसंकल्प है। जिले में भी विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए हर प्रकार से सहायता दी जाएगी, जिससे बीकानेर, प्रदेश के अग्रणी जिलों की पंक्ति में शामिल हो सके। उन्होंने कहा कि बीकानेर में औद्येगिक विकास की व्यापक संभावनाएं हैं। यहां बनने वाले कई उत्पादों के निर्यात के पर्याप्त अवसर हैं।
85 से अधिक फोटोग्राफ्स का है प्रदर्शन
प्रदर्शनी में राज्य में गत दो वर्षों में हुए विकास कार्यों को फोटोग्राफ्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इनमें फिपिक सम्मिट, रिसर्जेंट राजस्थान, खनिज नीति 2015, जयपुर मेट्रो, वस्त्रा 2015, स्वच्छ भारत मिशन, मेक इन इंडिया कार्यक्रम से सम्बंधित चित्रा शामिल हैं। आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए चलाए गए अभियान-सरकार आपके द्वार, न्याय आपके द्वार, आपका जिला-आपकी सरकार के साथ ही अन्नपूर्णा भण्डार योजना, बेटी बचाओ अभियान, भामाशाह योजना तथा स्वास्थ्य बीमा योजना, श्री करणी माता स्मारक पैनोरमा, जैतून रिफाइनरी के उद्घाटन सहित विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित फोटोग्राफ्स का भी प्रदर्शन किया गया है।
प्रदर्शनी में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित साहित्य का प्रदर्शन व वितरण भी किया गया। इनेमें सुजस, न्याय आपके द्वार अभियान पुस्तिका, प्रगतिशील राजस्थान, स्किल राजस्थान, बीकानेर जिला दर्शन पुस्तिका आदि का प्रदर्शन व वितरण किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्रियों के फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित
प्रदर्शनी में राजस्थान के एकीकरण से लेकर अब तक के मुख्यमंत्रियों के फोटोग्राफ्स भी प्रदर्शित किये गए हैं।
ऑनलाइन सेवाओं की दी जानकारी
प्रदर्शनी में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से सम्पर्क समाधान वेबसाइट के क्रियान्वयन, पोस्टर व पॉश मशीन जैसे उपकरणों का भी प्रदर्शन किया गया। विभाग द्वारा ऑनलाइन प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की सेवाओं की जानकारी दी गई ।
चार दिन चलेगी प्रदर्शनी
राज्य सरकार के दो वर्षों की उपलब्धियों को चित्रांकित करती विकास प्रदर्शनी 4 दिन तक सुबह दस बजे से शाम सात बजे तक दर्शकों के लिए निःशुल्क अवलोकनार्थ 20 दिसम्बर तक खुली रहेगी।
“राजस्थान निर्यात पुरस्कार” से किया सम्मानित
प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद प्रभारी मंत्री ने ग्वार गम पाउडर बनाने व उसके निर्यात के लिए खारा की मैसर्स वैगन कोलाइडस लिमिटेड के महाप्रबंधक जी.एस.शर्मा को पुरस्कृत किया। कंपनी ग्वार गम पाउडर बनाने व उसके निर्यात करने में वर्ष 1998 से निरन्तर सेवारत है। कंपनी को वर्ष 2008 -09 में तथा वर्ष 2009-10 में भी श्रेष्ठ एक्सपोर्ट अवार्ड मिला है। कंपनी आई.एस.ओ.9001-2000 जी.एम.पी. एवं एच.ए.सी.सी.पी. प्रमाणित है। राज्य के उत्कृष्ट निर्यातकों को उनकी एक्सपोर्ट परफोरमेंस के आधार पर प्रत्येेक वर्ष राज्य सरकार द्वारा ’राजस्थान निर्यात पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरिप्रसाद पिपरालिया, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी एल मेहरड़ा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम परिहार, जिला उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक आर के सेठिया, एसीपी सत्येन्द्र सिंह, पार्षद शिव कुमार रंगा, उपेन्द्र सिंह राजपुरोहित, मोहन सुराणा, किशन चौधरी, विजय उपाध्याय तथा बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी, जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
जिला औषधी भण्डार का उद्घाटन
वन, पर्यावरण एवं खान मंत्री राजकुमार रिणवा ने गुरूवार को पीबीएम अस्पताल परिसर में जिला औषधि भण्डार के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर बीकानेर(पश्चिम) विधायक डॉ. गोपाल जोशी, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा भी मौजूद थे। उद्घाटन के पश्चात् प्रभारी मंत्री ने औषधि भण्डार की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा भंडार की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री ने वॉक इन कूलर का निरीक्षण किया और कैंसर और हृदय रोग में काम आने वाली महंगी दवाइयों की जानकारी ली। उन्होंने ए.सी. रूम और वॉक इन कूलर में रखी जाने वाली दवाइयों की भी जानकारी ली और प्रबंधन को सराहा। उन्होंने विभाग द्वारा इंजेक्शन, सिरप और ग्लूकोज के स्टॉक की अलग से व्यवस्था को बेहतरीन नवाचार बताया। जिला कलक्टर पूनम ने बताया कि सभी दवाइयों का इन्द्राज ऑनलाइन होता है और ऑनलाइन ही इश्यू किया जाता है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि औषधि भंडार के निर्माण पर एक करोड तीस लाख रूपये व्यय किए गए हैं। अब पूरे जिले में निःशुल्क दवाओं का वितरण यहीं से होगा। उन्होंने बताया कि जिला औषधि भण्डार में दवाइयों का रख-रखाव उच्च गुणवत्तापूर्ण प्रबंधन से किया जाता है, इसके लिए भंडार को आईएसओ प्रमाण-पत्रा मिल चुका है। भण्डार प्रभारी अधिकारी डॉ. नवल गुप्ता ने बताया कि भण्डार जीरो पेंडेंसी-जीरो एरर के सिद्धांत पर कार्य करता है और प्रतिमाह पूरे चिकित्सा संस्थानों की बैठक लेकर उन्हें दवाइयों के स्टॉक की जानकारी दी जाती है।
क्वराइन टाइम क्षेत्र की ली जानकारी
प्रभारी मंत्री ने क्वराइन टाइम क्षेत्र की दवाइयों के बारे में जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जब तक दवाइयो के सैंपल पास नहीं हो जाते, तब तक उन सभी दवाइयों को क्वराइन टाइम क्षेत्र में ही रखा जाता है। दवाइयों के सैंपल पास होने के बाद ही जिले में उनका वितरण शुरू किया जाता है। भण्डार में सभी दवाइयांे को अल्फाबेटिक क्रम में रखा जाता है ताकि दवाइयों का सही रख रखाव हो सके।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरि प्रसाद पिपरालिया, पार्षद गिरीराज जोशी, सलीम भाटी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद थे।
शुक्रवार को करेंगे अमृता हाट का उद्घाटन
स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण एवं विपणन कौशल को बढ़ावा देने के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 18 से 22 दिसम्बर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में संभाग स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन किया जाएगा। वन, पर्यावरण तथा खान मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री राजकुमार रिणवा शुक्रवार को सायं 4 बजे इसका उद्घाटन करेंगे।
महिला अधिकारिता विभाग की कार्यक्रम अधिकारी मेघा रतन ने बताया कि पांच दिवसीय अमृता हाट में प्रदेश के सभी जिलों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए विभिन्न उत्पादों की बिक्री की जाएगी। मेले में करीब 70 स्टॉल लगाई जाएंगी। इनमें बंधेज, कशीदाकारी कपडे़, पापड़-बड़ी, जूती, चप्पल, लाख की चूड़ियां, विभिन्न प्रकार के मसाले, सजावटी सामान, साड़ियां, बैग, चमड़े से बना सामान, खिलौने, खेस-दरी आदि बिक्री के लिए उपलब्ध रहंेगी।
विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
मेघा रतन ने बताया कि अमृता हाट के तहत 19 दिसम्बर को सायं 4 बजे उद्यमिता विकास एवं अन्तर समन्वय विभागों द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी। 20 दिसम्बर को सायं 4 बजे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अमृता हाट में प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयाजित की जाएंगी। अमृता हाट का समापन 22 दिसम्बर को होगा।
शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगे प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री राज कुमार रिणवा 18 दिसम्बर को प्रातः 11ः30 बजे लिलिपोण्ड, पब्लिक पार्क में डवलपमेंट और हेरिटेज वर्क तथा दोपहर 12ः15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सर्किल के डवलपमेंट वर्क का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1ः30 बजे गंगाशहर में चांदमल जी बाग से रामदेव जी मंदिर तक तथा दोपहर 2 बजे रामदेवजी मंदिर से करमीसर चौराहे तक सड़क का लोकार्पण करेंगे। वे अपराह्न 4 बजे जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में अमृता हाट मेले का उद्घाटन करेंगे।