नरेगा मजदूरों ने दी थी आंदोलन की धमकी
जैतसर। मनरेगा मजदूरों का काम पिछले काफी समय से बजट के आभाव में बंद पड़ा था जिसको चलाने के लिए भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी (सीपीआई) शाखा जैतसर ने अपने जिला पदाधिकारियों के सहयोग से आंदोलन का बिगुल बजाने के लिए का ज्ञापन तहसीलदार जैतसर व् सरपंच महोदय जैतसर को दिया था कि अगर 16 जुलाई तक मनरेगा कर्मचारियों को काम नही मिला तो 17 जुलाई से धरना लगा दिया जायेगा मगर पार्टी को धरना लगाने की नौबत तक नही आई क्योंकि सूत्रों का कहना है कि मनरेगा के लिए 15लाख का बजट आ गया है और अब मनरेगा कर्मचारियों को काम मिल जायेगा ।
मनरेगा कर्मचारियों को 16 जुलाई को काम मिलने पर अपनी खुशी का इजहार किया और साथ में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का धन्यवाद भी किया । मनरेगा कर्मचारियों की लीडर मनदीप कौर (मन्नू) शेरगिल ने बताया कि मनरेगा कर्मचारियों के लिए समय सारिणी सही नही है और मनरेगा चाहती है कि मनरेगा का समय सुबह नो बजे से दोपहर दो बजे तक किया जाये । हाल ही समय हे सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक का जबकि नरेगा चाहती है कि समय सुबह 9 से 2 तक किया जाये । और साथ ही मजदूरों ने शिकायत की हे कि उन्हें कार्य स्थल पर पिने का पानी व् छांयां के लिए टेंट की व्यवस्था नही दी जा रही है जबकि देनी चाहिये ?
जिला भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) द्वारा मनरेगा मजदूरों की समस्याओं का बीड़ा पूर्व में उठाया था जो पूरा हुआ मगर अभी भी मजदूरों की विभिन्न समस्याएं मुंह बाए खड़ी है जिनका भी निस्तारण हेतू आंदोलन की तैयारी करनी पड़ेगी । उधर मनरेगा मजदूरों ने पार्टी के लीडर जिला सचिव का.गोपाल कृष्ण हांडा रायसिंहनगर , उपजिला सचिव का.अवतार सिंह रामगढिय़ा श्रीगंगानगर , उपजिला सचिव वकील का.लखविंदर सिंह मान श्रीकरनपुर , राज्य काउन्सिल सदस्य का.राजेंद्र सिंह शेरगिल को मनरेगा की शेष समस्यायों के बारे जानकारी दी और जिला कमेटी ने राज्य कमेटी को अवगत करवाने के लिये अपना चिटठा त्यार किया जा रहा है ।