सीकर। मेहनत और लगन के साथ-साथ यदि नेक नियत से काम किया जाए तो सफलता और यश अवश्य मिलते हैं। यह बात शनिवार को सीकर के दाता रामगढ़ तहसील में लोटस डेरी मंढा में आयोजित एक स्नेह मिलन समारोह के दौरान लोटस डेयरी के डायरेक्टर अविनाश मोदी ने कही। मोदी ने अपने दादा हनुमानप्रसाद मोदी को आदर्श बताते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है, मेहनत से ही ऊंचाइयों को छूआ जा सकता है।
आयोजन से जुड़े ताराचन्द देवड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नेह मिलन के अवसर पर विक्रेताओं को व्यापार उत्थान योजना के तहत दुग्ध उत्पादों आदि की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी गई। लोटस के उत्पादों को बिक्री तथा ग्राहकों द्वारा आने वाली समस्याओं के निस्तारण पर भी चर्चा की गर्ई।
स्नेह मिलन में अनुज मोदी, एमएस अग्रवाल, पीएल सिंह तथा पवन अग्रवाल सहित अनेक जने उपस्थित रहे। समारोह में डेयरी के डायरेक्टर शशि कपूर तथा अविनाश मोदी ने दुग्ध उत्पाद से जुड़े लोगों की समस्याओं के समाधान किए वहीं अनूज मोदी ने आगन्तुकों को डेयरी का निरीक्षण करवा कर आधुनिक उपकरणों के बारे में जानकारी दी।