ताशकंद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मध्य एशियाई देशों और रूस की अपनी यात्रा के पहले चरण में सोमवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे। मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में किसी मध्य एशियाई देश की यह पहली यात्रा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप के अनुसार उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव ने हवाई अड्डे पर मोदी की अगवानी की।
इस बीच, मोदी ने अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में ट्वीट कर कहा, ‘शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव का धन्यवाद। यहां आकर अच्छा लगा।’
उज्बेकिस्तान में भारतीय सिनेमा, भारतीय गाने और हिंदी भाषा काफी लोकप्रिय हैं। मोदी वहां भारतीय अध्ययन के विद्वानों और और हिंदी के छात्रों से मिलेंगे। साथ ही उनका भारतीय समुदाय के लोगों से भी मिलने का कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव से मुलाकात की। इस दौरान मोदी ने उन्हें प्रमुख कवि अमीर खुसरो की काव्य संग्रह ‘ख़म्स-ए-खुसरो’ भेंट की। ताशकंद स्थित राष्ट्रपति आवास ‘कुकसरोय’ में पीएम मोदी और राष्ट्रपति कारिमोव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत जारी है। इससे पहले मोदी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। मोदी सोमवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंचे। जहां उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव ने एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। बाद में दोनों नेताओं ने औपचारिक बैठक में बातचीत भी की। पीएम मोदी ने अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में ट्वीट कर कहा, “शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव का धन्यवाद। यहां आकर अच्छा लगा।”