अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला 16 नवम्बर से झंडारोहण के साथ शुरू होगया जिसका समापन समारोह 23 नवंबर को आयोजित किया जाएगा । मेला अवधि में प्रतिदिन परंपरागत खेल प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पुष्कर पशु मेले का उद्घाटन समापन समारोह व्यवस्था तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता आयोजित गोगी। धार्मिक मेले का शुभारम्भ 16 नवंबर को आयोजित होगा मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों क की सुविधा की दृष्टि से विशेष प्रबंध किए जाएंगे इस मौके पर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई साथ ही विभिन्न गतिविधि अधिकारी नियुक्त किए गए जिला प्रशासन और नगर पालिका जुट गया है।
पुष्कर। विश्वविख्यात अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर पशु मेला 2018 की मेला अवधि कार्तिक शुक्ल एकम 8 नवम्बर से मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। झण्डा चौकी 8 नवम्बर को स्थापित हुईं। चौकियां की स्थापना 10 नवम्बर से की गई। ध्वजारोहण के साथ मेले की औपचारिक शुरूआत कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर को की जाएगी। इस दिन से सफेद चि_ी कटेगी। रवन्ना 17 नवम्बर कार्तिक शुक्ल नवमी से काटने की व्यवस्था रखी गई है। मेला प्रदर्शनी 19 नवम्बर से आरम्भ होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक शुक्ल अष्टमी 16 नवम्बर से चतुर्दशी 22 नवम्बर तक किया जाएगा। पशु प्रतियोगिताएं 19 नवम्बर से 22 नवम्बर के मध्य आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण समारोह कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 23 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। मेले का समापन मार्गशीर्ष कृष्ण दूज 24 नवम्बर को होगा ।कार्तिक शुक्ला एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर के बावन घाटों पर पञ्चतीर्थ महास्नान होगा। इस महास्नान में देश के कौने कौने से हजारों साधु संतों के साथ-साथ लाखों की तादात में श्रदालुओं की भीड़ उमड़ेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुपालकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किये जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में भारी अव्यवस्था फेल रखी है
जिला प्रशासन बेखबर अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला 16 नवंबर से शुरू होने जा रहा है उसके बावजूद भी जिला प्रशासन की तरफ से अभी तक पशु पालकों श्रदालुओ के लिए कोई भी माकूल व्यवस्था नहीं करने से स्थानीय लोगों के साथ साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भी भारी आक्रोश उत्पन्न हो रखा है आज भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम ऑफिस में जाकर मेला मजिस्ट्रेट एंव उपखण्ड अधिकारी हरिसिंह लम्बोरा को मेले की व्यवस्था सुधारने की मांग की पशु ओर पशुपालको के पानी की व्यवस्था नही है बिजली नही है और चारो तरफ गंदगी का आलम हो रखा है तो वहीं सरोवर के कुंड खाली होने से श्रदालुओ कोभारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है मेला क्षेत्र में अस्थाई दुकानदारों से कुछ असामाजिक तत्वों के लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है ओर परेशान किया जा रहा है उन्होंने आरोप लगाया अभी तक कोई भी व्यवस्था नही की गई । वही एसडीएम ने कहा कि शीघ्र ही व्यवस्था में सुधार कर दिया जाएगा तथा उन्होंने तुरंत प्रभाव से जलदाय विभाग के अधिकारियों को तुरंत फोन करके सरोवर के कुंड भरने के निर्देश दिए तो वहीं उन्होंने अधिकारीयो को निर्देश दिए कि मेले में अस्थाई दुकानों से अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा बिजली पानी की माकूल व्यवस्था की जाए उन्होंने कहा कि मैं खुद आज निरीक्षण करके आऊंगा और मेले में हो रही अव्यवस्थाओ में सुधार किया जाएगा इस अवसर पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भागचंद गंगवाल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू कुर्डिया पूर्व पालिकाध्यक्ष दामोदर शर्मा पूर्व पार्षद टीकम शर्मा तेज प्रकाश चौधरी शरद वैष्णव गोपाल तिलोनिया गोमेश पाराशर गिरीश पाराशर चांदमल उदय तारा चंद गहलोत रणछोड़ दास राठी सुरेश पाराशर भागचंद पाराशर बेनी गोपाल मंत्री सुभाष राठौडिया हरीश धौलपुरिया जगदीश कुडिय़ा राजू मलिक सुरेश गुर्जर बाबूलाल दगदी हनुमान खोरवाल राजीव शर्मा सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
गुजरात से आए तो पाडे बने आकर्षण का केंद्र
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में इस बार गुजरात से आए दो पाडे आकर्षण का केंद्र बन रखें है इनको देखने के लिए हर कोई अपने स्थान पर खड़ा हो जाता है और मोबाइल निकालकर सेल्फी लेने में जुट जाते हैं मेला क्षेत्र में इन दोनों पाडे को देखकर हर कोई की आंखें निहारने लग जाती है तथा इनको देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है बहुत ही भारी भरकम के यह पाडे की उम्र 3 वर्ष 6 वर्ष बताई जाती पोरबंदर से आए पाडो के मालिक ने बताया कि दोनों पाड़े पहली बार पुष्कर में आए हैं तथा एक 3 वर्ष का और 6 वर्ष का है इनकी कीमत पूछी तो उन्होंने कहा इनकी कीमत मत पूछो करोड़ों में है पहली बार ऐसे पाडे को देखकर हर कोई देसी विदेशी पर्यटक रुक जाता है और अपना मोबाइल निकाल कर इन के साथ सेल्फी फोटो लेने लग जाते है।
पुलिस जाब्ता के साथ कल पुष्कर में हटाया जाएगा अतिक्रमण
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेले में भारी भीड़ को देखते हुए कल पुष्कर के मुख्य बाजारों से पुलिस जाब्ता के साथ अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही नगर पालिका ओर प्रशासन की तरफ से कार्यवाही की जाएगी।जानकारी के अनुसार कल पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर से लेकर अजमेर बस स्टैंड तक दुकानदारों द्वारा सड़कों पर फैलाए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया जाएगा इसके अलावा मेला क्षेत्र में भी अतिक्रमण करके लगाई गई अस्थाई दुकानों को भी हटाने की कार्रवाई की जाएगी इसके लिए पूरा पुलिस जाब्ता सहित नगर पालिका ओर प्रशासनिक अधिकारी भी साथ रहेंगे।
बिजली पानी को तरसते पुष्कर वासी
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर मेला शुरू हो जाने के बावजूद भी अभी तक पुष्कर की बिजली और पानी की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ जिसके चलते स्थानीय लोगों के साथ साथ श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं वही गुजराती मोहल्ला और इमली मोहल्ले में तो रात्रि 2:00 बजे बाद करीबन 15 दिनों से बिजली जाने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा अल सुबह सरोवर की परिक्रमा करने वाली महिलाओं को अंधेरे में परिक्रमा करने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत कर दी उसके बावजूद भी गत 15 दिनों से 2:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक बिजली की कटौती की जा रही है वहीं कई इलाकों में अभी तक 5 दिनों से पानी नहीं आने से स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं पुष्कर मेला शुरू होने से काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को भी पीने के पानी के लिए मोहताज होना पड़ रहा है।
रुपए कमाने के चक्कर में सब कुछ भूल रहा है इंसान- बालशुक आशुतोष जी महाराज
तीर्थ नगरी पुष्कर में भोमिया परिवार की तरफ से आनंदम कॉलोनी में चल रही भागवत कथा के आज पांचवें दिन कथावाचक बालशुक आशुतोष जी महाराज ने कहा कि आज कल कलयुग में इंसान रुपए कमाने के चक्कर में सभी रिश्ते नाते भूलता जा रहा है और इनसे दूर होता जा रहा है बस इंसान का एक ही काम रह गया पैसा कमाना पैसे के चक्कर में इंसान अपने रिश्तेदारों परिवारजनों सबको छोड़ता जा रहा है और दूर होता जा रहा है यही नहीं अपने बच्चों को लालन पालन के लिए भी इंसान को समय नही है घर में नौकर रखने लग गए तथा आया घर में आते ही माया दूर चली जाती है नौकर भोजन पैसे के लिए और लालच में बनाता है अगर बच्चा और इंसान लालच वाला भोजन खाएगा तो वह भी लालची होगा तथा ज्यादा खाने पर नौकर अगर गुस्सा करता है तो वह गुस्से से खाना बनाता है तो इंसान भी गुस्से वाला हो जाता है जैसा खाए अन्न वैसा हो जाता है मन उन्होंने कहा कि आजकल इंसान की नजरों में सब कुछ पैसा है इस के चक्कर में वह सब कुछ दुनिया में भूल जाता है कि रिश्तेदारी क्या होती है माता पिता क्या होते हैं पत्नी बच्चे क्या होते हैं इसलिए इंसान को सबसे ज्यादा जरूरत है परिवार की बच्चों की समाज की अगर समाज में परिवार इज्जत मांन सम्मान है तो सब कुछ है आज कृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया तथा बलदाऊ और कृष्ण भगवान ने शानदार लीला कर सभी का दिल जीत लिया और कृष्ण भगवान ने मटकी फोड़ कर मक्खन का प्रसाद सभी को वितरण किया इस अवसर पर आज अन्नकूट और 56 भोग का प्रसाद भगवान को लगाया। कथा में आज गोपाल जी भोमिया राम अवतार जी भोमिया कांतिलाल संजय भोमिया की तरफ से कथा में आने वाले गणमान्य लोगों का दुपट्टा ओढ़कर सम्मान किया गया।
जेएमएस स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया बाल दिवस
तीर्थ नगरी पुष्कर में हनुमान गली में स्थित जे एम एस स्कूल में आज बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर प्रसिद्ध कथा वाचक बालशुक आशुतोष जी महाराज एवं बदलता पुष्कर के संपादक अनिल सर के सानिध्य में केक काटकर बच्चों को चिल्ड्रन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी तथा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर बालशुक आशुतोष जी महाराज ने सभी बच्चों को आशीर्वाद भी दिया स्कूल के निदेशक अरविंद सरवाडिया ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया इस अवसर पर स्कूल में आज बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बड़े उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया तथा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।(PB)