बीकानेर । सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि सभी समाज व धर्मो में सामप्रदायिक सौहार्द पनपेगा तभी देश में अमन चेन, सामाजिक एकता व समरसता बरसेगी। इसी से ही देश व प्रदेश के विकास का मार्ग खुलेगा, इसके लिए जरुरी है कि ग्राम स्तर पर इस प्रकार के आयोजन होते रहे। सांसद जिले की छतरगढ़ तहसील के सादोलाई गांव में रविवार को मरू विकास एवं पर्यावरण विकास संस्थान द्वारा गुरु गोवलेकर जनसहभागिता येाजना में कब्रिस्तान की नव निर्मित चारदीवारी के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होनें मोहम्मद साहब का उदाहरण देते हुए कहा कि एक महिला द्वारा रोजाना उन पर कचरा फैके जाने के बाद भी उसका बदला एक दिन उसके बीमार होने पर उसकी सेवा करके प्रेम के रूप में दिया। इसलिये जरूरी है कि देश में अमन चेन के लिये अपना स्वार्थ त्याग कर जहां रह रहे है वहां आपसी प्रेमभाव कायम करे, ताकि यही भावना लेागों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। मेघवाल ने इस चारदीवारी को पूर्ण करने के लिये पांच लाख रूपए की ओर घोषणा करते हुए पास के गांव गौरीसर में कब्रिस्तान की चार दीवारी के लिये 15 लाख रूपए, सादौलाई के पास, गौ वंश संर्वधन व संरक्षण के लिये 10 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके साथ ही सांसद ने सादोलाई गांव के राजकीय विद्यालय को दसवीं कक्षा तक क्रमोन्नत करने का भी आश्वासन दिया।
सादोलाई के मेघवालो के मौहल्लें में पीने के पानी की समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने सांसद को अवगत करवाते हुए इसे दूर करवाने की मांग की। समारोह को सैयद अमीन शाह, मुफ्ती इसहाक शाह, संस्थान के सचिव दिल्लू खान कोहरी मोतीगढ़, क्यामूदीन सतासर, सैयद कमरूदीन, फयाज हुसैन, बाग अली दामोलाई, हाजी जमाल खां, अमीर खां ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जिला सर्तकता एंव निगरानी समिति के सदस्य सैयद कमाल शाह, संस्थान के अध्यक्ष जीयाराम सहारण, सईद कमरुद्वीन, पीर रफीक शाह, अमीर खान, याकूब खां, अमीन शाह, गोगलिया वाली ढ़ाणी के मांगू खां बलौच, पूर्व सरपंच बाघ सिंह, भाजपा के ओमप्रकाश, रवि सारस्वत, शेरे मेवात मुफित इशाक, हाफिज वकारी समीन इत्यादि उपस्थित थे। गांव की जमालिया कमेटी एहले सुन्नत की और से सभी का आभार व्यक्त किया गया।
फिर मिलने के वादे के साथ सम्पन्न हुई एल्युमनी मीट
सादुल पब्लिक स्कूल एलुमनी एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्ट्स स्कूल परिसर में हुई मीट में गुरूजनों के सममाँन की परम्परा को निभाया गया। शिवनाम सिंह, गिरीश दत्त दुबे, धींगड़ा जी, एनके भुई, विनोद भटनागर, जेके तोमर,श्रवण पालीवाल को उनके शिष्यो ने शाल और श्रीफल प्रदान किये। विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर स्कुल का नाम रोशन करने वाले 6 छात्रों को मैडल प्रदान किये गए। स्कूल में हॉकी को कोच रंजिताराम बिश्नोई को उनके खेल जगत और स्कूल में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर े छात्रों पुराने दिनों को याद किया। पुराने दोस्तों को याद किया। धुंधली हो चुकी यादों को फिर से ताजा किया। रोचक प्र संग सुनाये। पूर्व मेयर भवानी शंकर शर्मा ने कहा की स्कूल का विकास होना चाहिए। डॉ अबरार अहमद, सुरेश व्यास, राजीव कान्त, डॉ h s कुमार, अश्वनी शर्मा आदि ने शाला के विकास को लेकर अपने सुझाव रखे।
मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर जगमाल सिंह राठौड़ ने भारत पाक युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाने वाले स्कूल के ही पूर्व छात्र जनरल सगत सिंह की बहादुरी के कारनामे सुनाये। प्रिंसिपल अजय पाल सिंह ने स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। एसोसियेशन के अध्यक्ष डॉ एसएन हर्ष ने संगठन की तरफ से कराये गए कार्यो की जानकारी दी। साथ ही जनरल बॉडी मीटिंग में सुझाव भी मांगे। कायर्क्रम का शुबरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ । सचिव श्रवण पालीवाल से स्वागत भाषण दिया। छत्राएं भाग्यश्री गॉड और ऋषिका शर्मा ने वंदे मातरम् गया। अंत में नवीन शर्मा ने आभार व्यक्त किया। सञ्चालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।