बीकानेर। पी एम फिल्मस एंड एन्टरटेनमेंट संस्था की ओर से सिटी पैलेस गार्डन बीकानेर में आयोजित मिस्टर एण्ड मिस. फैशन एक्सपोज 2018 में मोडलिंग एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जूनियर वर्ग में मोडलिंग में इप्शिता अरोड़ा के प्रथम स्थान आने पर एक विशेष सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि टाईगर युधिष्ठिर सिंह भाटी, एम रफीक कादरी, बी.एन. मोदी, मंजूलता मोदी व अन्य गणमान्य लोगों द्वारा इप्शिता का सम्मान किया गया व उज्ज्वल भविष्य का आर्शीवाद भी दिया। इप्शिता को शोज टोप्पर व बेस्ट वॉक २०१८ के ईनाम से नवाजे जाने पर सभी अतिथियों ने हार्दिक अभिनंदन किया।