बीकानेर । श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान की समाधि स्थल मुक्ति धाम मुकाम पर भव्य मेले का आयोजन सम्पन्न हुआ। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आस्था का जनसमूह परवान पर था। देश के प्रत्येक कोने से लाखों श्रृद्धालुओं ने श्री गुरू जम्भेश्वर भगवान के मन्दिर में धोक लगाई व धर्म लाभ कमाया। 17 फरवरी शिवरात्रि की शाम को भव्य जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें अनेक सन्त महात्माओं ने धार्मिक पर्वचन दिये व भजनों की स्वरलहरियाँ बटोरी। साथ ही समाज के भामाशाह द्वारा मुकाम यात्रियों कि सुरक्षा के लिए एक अम्बुलेंस भी समाज को भेंट की गई। मुकाम पीठाधीश्वर रामानन्द जी ने सम्बोधित करते हुऐ कहा की महासभा चुनाव के लिए सदस्यता अभियान चल रहा है उसमें पुरा समाज बढचढकर भाग ले और एक आदर्श महासभा का निर्माण करें ।
दुसरे दिन सुबह कङाके की ठण्ड के साथ 120 शब्दों के द्वारा हवन प्रारंभ हुआ और लाखों श्रृद्धालुओं ने हवन में आहुति दी और भगवान से सुखी जिन्दगी की कामना की ।भक्तों की संख्या का अनुमान तो मुकाम से लेकर समराथल तक लम्बी कतार से ही लगाया जा सकता था। मुकाम में हुई धर्मसभा की अध्यक्षता केन्द्रीय उन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई कर रहे थे। मंच से ही बिश्नोई युवा के प्रेरणास्रोत व समाज के प्रतिभा का सम्मान किया गया जिसमें IAS,RJS, IRS RAS में चयनित अभ्यर्थी थे । मंच से समाज के अनेक नेताओं ने हमारी कमजोरियों व अच्छाइयों पर प्रकाश डाला। साथ ही राजस्थान प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर जी डुडी ने कहा कि बिश्नोई समाज ने जो प्रगति की है वो सराहनीय है। मुकाम स मेरे लिए जो भी अपेक्षा होगी उससे में पुरा करने के लिए हमेशा त्यार रहुँगा। अधिवेशन को फलोदी विधायक पब्बाराम जी ,गुङामालानी विधायक लादुराम जी व साचौर विधायक सुखराम जी बिश्नोई ने भी सम्बोधित किया ।पत्रकार रवि बिश्नोई ने तीन बाते बताते हुये कहा कि हम सभी अपने वाहनों के पिछे 29 के बजाय 363 लिखे तो अच्छा रहेगा, साथ ही कहा कि समाज की प्रतिभा को बेरोजगार युवा की प्ररेणा बनने के लिए आगे लाना चाहिए । अधिवेशन में मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य रामानन्द जी महाराज, बीकानेर एडिसनल SP देवन्द्र जी बिश्नोई, महासभा चुनाव प्रमुख रामसिंह ips,लोहावट प्रधान भागीरथ जी बेनिवाल ,कर्नाटक से एम बिरबल हुबली ,पुर्व महासभा अध्यक्ष हिरालाल जी बिश्नोई,पंजाब से राजीव जी बिश्नोई के साथ अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। मन्दिर परिसर व समराथल धोरे को खमुराम जी खिचङ की पुरी टीम ने पोलिथीन मुक्त रखा। मेले में अमर ज्योति व बिश्नोई दर्पण पत्रिका के साथ साथ साहित्य के प्रति भी लोगों की विशेष रूची देखी गई । श्री गुरू जम्भेश्वर सेवक दल द्वारा पुरे मेले में सभी व्यस्थाऐ चाकचौबंद थी ।