अलवर। अलवर के जाने माने सितार वादक स्वर्गीय पंडित रघुवीर शरण भट्ट की स्मृति में सोलवीं पुण्यतिथि पर आज यहां निरवाना होटल में शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया गया। राजस्थान के संगीतकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर उन्हें भावांजलि दी। स्वर्गीय भट्ट की स्मृति में प्रति वर्ष कला, साहित्य, संगीत और पत्रकारिता के क्षेत्र में लोगों को सम्मानित किया जाता है। इस कड़ी में इस वर्ष राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार को शॉल, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम पंडित रमेश मेवाल ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की द्यउन्होंने गाइए गणपति जगवंदन से अपनी प्रस्तुति दी इसके पश्चात स्वर्गीय भट्ट के दोनों पुत्र पंडित हरि हरशरण भट्ट और पंडित बृज भूषण भट्ट वालियन जो की बहुत ही अच्छे संगीतज्ञ है उन्होंने सितार और वायलिन पर जुगलबंदी प्रस्तुति की।
इनके साथ तबले पर राजस्थान के युवा तबला वादक पंडित महेंद्र डांगी ने संगत की द्यइसके पश्चात कार्यक्रम में राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के सुप्रसिद्ध पखावज वादक पंडित प्रवीण आर्य ने एकल प्रस्तुति से लोगों का मन मोहा द्य उन्होंने ताल धमार प्रस्तुत की। कार्यक्रम में स्वर्गीय भक्त के पुत्र श्री गौरव भट्ट ने एक भजन प्रस्तुत कर अपने दादा को श्रद्धा से याद किया।
कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही राजस्थान की जानी-मानी धु्रपद गायिका डॉक्टर मधु भट्ट तेलंग जिन्होंने रुपक के अलावा और पद प्रस्तुत किए। उनके साथ पंडित प्रवीण आर्य ने संगत और हारमोनियम पर पंडित पंडित मुन्नालाल भट्ट एवं सारंगी पर अमीरुद्दीन ने संगत की द्य कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों भी सम्मानित किया गया।