लखावत सोमवार को नागणेचेजी मंदिर परिसर में विस्तार परियोजना के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर रहे थे। इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा, कार्यवाहक जिला कलक्टर बी एल मेहरड़ा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) हरिप्रसाद पिपरालिया, आरएसआरडीसी के अधिशासी अभियंता सतीश शर्मा, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ पी पालीवाल भी उनके साथ थे।
लखावत ने कहा कि नागणेचेजी मंदिर की भूमि का ढंग से चिन्हीकरण कर वहां तारबंदी करवाई जाए। उन्होंने न्यास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंदिर के पास स्थित नाले का आवश्यकतानुसार टेम्परेरी डाईवर्जन कर,ें जिससे वहां दीवार बनाई जा सके। उन्होंने प्रोग्रेस चार्ट का अवलोकन करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गति बढ़ाई जाए। आरएसआरडीसी के अधिशासी अभियंता ने बताया कि आगामी दो माह में छत तक का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
बनेगा आकर्षक पार्क- लखावत ने बताया कि मंदिर के निकट की खाली भूमि पर आकर्षक पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने न्यास अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्क के सम्बन्ध में लेण्डस्कैपिंग डिजाइन, आगामी दो सप्ताह में तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण स्थल के नीचे सीवरेज या अन्य किसी भूमिगत लाइन को निर्माण के दौरान क्षति न पहुंचे, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। विस्तार परियोजना में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। लखावत ने मंदिर में प्रस्तावित लिफ्ट कार्य की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि आगामी दो दिन में इसकी डिजाइन तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होेंने यहां पार्किंग व शौचालय आदि के लिए चिन्हित स्थानों का भी अवलोकन किया। लखावत ने अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) को देशनोक में निर्माणाधीन श्री करणीमाता पैनोरमा के निर्माण कार्य के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पैनोरमा का होगा निर्माण – लखावत ने बताया कि बीकानेर में महाकवि पृथ्वीराज राठौड़ पैनोरमा का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने न्यास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इसके लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य करें।
इस अवसर पर विजय आचार्य, पार्षद भगवती प्रसाद गौड, मंदिर समिति के हनुमानप्रसाद शर्मा, प्रेम वशिष्ठ, न्यास के अधिशासी अभियंता किशन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
—–
श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर का 137 वां प्रतिष्ठा महोत्सव दिवस आयोजित
बीकानेर, 16 मई। श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर, शिवबाड़ी का 137 वां प्रतिष्ठा महोत्सव दिवस सोमवार को आयोजित किया गया। 11 से 16 मई तक आयोजित इस महोत्सव में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि विभिन्न जिलांे में लोक देवी-देवताओं, संत- महात्माओं व महापुरूषों से सम्बन्धित पैनोरमा बनाए जा रहे हैं, जिससे आमजन इनकी जीवनी से प्रेरणा ले सकें। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि आनेवाले समय में राज्य तीर्थाटन की दृष्टि से देश का अग्रणी राज्य बनेगा। विद्वानों, आमजन को जो पौराणिक, आध्यात्मिक, लोक सांस्कृतिक ज्ञान कंठस्थ है, उसे रिकॉर्ड कर भावी पीढ़ियों के लिए संरक्षित करने की आवश्यकता है। राज्य सरकार की मंशा है कि निकट भविष्य में राज्य के सभी देवालयों में पौराणिक ग्रंथों, शास्त्रों के श्लोकों, सूक्तियों के सम्बन्ध में प्रतियोगिताएं करवाई जाएं। उन्होंने कहा कि श्रीलालेश्वर शिवमठ, अध्यात्म व संस्कार का केन्द्र बिन्दु है। इसके द्वारा सामाजिक सरोकार भी निभाए जा रहे हैं, जो अनुकरणीय कार्य है।
श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर के महंत संवित्् सोमगिरि ने कहा कि आज भारतीय संस्कृृति पूरे विश्व में अपनी छाप छोड़ रही है। हम अपनी दृष्टि ठीक रखंे, श्रुति, युक्ति, अनुभूति को लेकर चलंे, तथा शिथिलता व अहंकार को हटाएं। युवा पीढ़ी सही लक्ष्य का निर्धारण कर राष्ट्र के प्रति ऋण को चुकाए। आवश्यकता इस बात की है कि वर्ग भेद को हटाया जाए तथा नारी गरिमा की पुनःप्रतिष्ठा स्थापित की जाए। उन्होंने कहा कि बीकानेर की धर्म धरा, लोक संस्कृृति महान्् है। मानव प्रबोधन प्रन्यास द्वारा आमजन के शारीरिक,मानसिक,नैतिक, आध्यात्मिक विकास के लिए कार्य किया जा रहा है। संवित्् शूटिंग संस्थान के निशानेबाजों द्वारा पूरे विश्व में बीकानेर का नाम रोशन हो रहा है व गीता प्रतियोगिता द्वारा श्रीमद््भगवद्् गीता के सिद्धान्तों को बाल एवं युवा पीढ़ी तक पहुंचाया जा रहा है।
हुआ सम्मान- इस अवसर पर संवित्् शूटिंग संस्थान के निशानेबाजों तथा मंदिर के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। हाल ही में जर्मनी में आयोजित वर्ल्ड जूनियर चैम्पियनशिप में विजेता रहे हेमेन्द्र सिंह कुशवा, नमन शर्मा, कर्णव विश्नोई सहित अन्य निशानेबाजों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्वामी औंकारानन्द, स्वामी भूमानन्द सरस्वती, स्वामी सुबोध गिरि, स्वामी राजेश्वर गिरि, ट्रस्टी जगदीश सांखला, बृजगोपाल व्यास भी मंचस्थ थे। ओमप्रकाश घारू, विवेक सारस्वत ने भजन व विनोद शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंदिर में रूद्राभिषेक व रूद्र यज्ञ भी आयोजित हुआ।
इस अवसर पर नन्दकिशोर सोलंकी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व सभापति अखिलेश प्रताप सिंह, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ओ पी पालीवाल, जिला रसद अधिकारी पार्थसारथी शर्मा, विजय आचार्य, ओम सोनगरा, भगवती प्रसाद गौड़, डॉ. गिरिजाशंकर शर्मा, डॉ. एन के शर्मा, अनिल शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।