बीकानेर। मालू धोरा भीनासर में मोहल्लेवासियों द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में सोमवार को नन्दोत्सव मनाया गया। कथा वाचक महेन्द्र व्यास ने बताया कि भगवान कृष्ण की लीलाओं से आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है और उन लीलाओं के माध्यम से भगवान ने नैतिकता व पुण्य कार्य करने के संदेश दिए। नन्दोत्सव में सजीव झांकियां निकाली गई जिसमें देवकी, वासुदेव, यशोदा का वेश धर कर चरित्र चित्रण प्रस्तुत किया।
वहीं नत्थूसर बास में राधामणि सदन में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन करते हुए पं. महेश व्यास ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं, गोवर्धन पर्वत के बारे में बताया तथा छप्पन भोग लगाया। गायक लक्ष्मण पारीक, शंकर व्यास, डॉ. शान्ति आचार्य, सरस्वती आचार्य ने भजनों की प्रस्तुति दी।