पुष्कर(अनिल सर) प्रेम प्रकाश आश्रम में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की धन्यवाद सम्मेलन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगाज करते हुए खड़े होकर शपथ ली कि जब तक नसीम अख्तर इंसाफ के संबंध में सोशल मीडिया पर अश्लील अशिष्ट धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले भ्रामक संदेश वीडियो प्रसारित करने वाले आरोपीयो को जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचा देते जब तक कांग्रेस का कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध जो सोशल मीडिया का मानवीय मूल्य इसका दुरुपयोग करते हैं उसके विरुद्ध कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी लड़ाई निरंतर जारी रखेंगे और भविष्य में ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ बैठक में सभी विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मिक आस्था के केंद्र में सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का सोशल मीडिया के माध्यम से राजनीति को गिरावट किया है उसकी कड़े शब्दों में निंदा की है कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को हाजी इंसाफ अली पूर्वप्रधान मांगीलाल पूर्व प्रधान महेंद्र सिंह कड़ेल पूर्व पालिका अध्यक्ष दामोदर शर्मा बाबूलाल चीता सहित कई लोगों ने संबोधित किया इस अवसर पर भागचंद गंगवाल विवेक पाराशर चांदमल उदय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर एकजुट होकर आज से ही एकजुट होने का संकल्प लिया कार्यक्रम में शरद वैष्णव टीकम शर्मा पार्षद तेज प्रकाश चौधरी गोपाल तिलोनिया शंभू चौहान फिरोज खान हरीश धौलपुरिया सहित काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।
मुकप्रणियो के लिए वरदान बनी श्री ब्रह्म पुष्कर गौशाला
तीर्थ नगरी पुष्कर में संचालित श्री ब्रहम पुष्कर गौशाला धीरे-धीरे पुष्कर में मूक प्राणी के लिए वरदान बनती जा रही है पुष्कर में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में बिजली के करंट एवं विभिन्न दुर्घटनाओं में घायल होने वाले मूक प्राणियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले ब्रह्म पुष्कर गौशाला के हेमंत रायता रेशु पाराशर गिरिराज पाराशर सहित सभी सदस्य बरसात हो सर्दी हो गर्मी हो या दिन रात इनकी सेवा में लग कर इनका जीवन बचा रहे हैं वही आज ब्रह्मा मंदिर के पास करंट से गंभीर रूप से घायल हुए एक बंदर को तुरंत अपने स्तर पर अजमेर अस्पताल ले जाकर उसका जीवन बचाया इन्होंने अब कई प्राणियों की जान बचा चुके हैं पुष्कर में जब भी कोई मूक प्राणी घायल हो जाता है बीमार हो जाता है तो लोग तुरंत श्री ब्रहम पुष्कर गौशाला के सदस्यों को ही फोन करते हैं और वो भी तुरंत बिना समय गवाए मौके पर पहुंचकर मूक प्राणी का इलाज करके उन्हें जीवनदान दे रहे है श्री ब्रहम पुष्कर गौशाला के सदस्यों द्वारा निस्वार्थ भावना से किए जा रहे कार्य की सभी लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज
तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वर्गीय डॉक्टर गोकुल चंद डीडवाना की स्मृति में पारस वेलफेयर संस्थान के तत्वाधान में आज पुराने रंगजी मंदिर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष ईश्वर डीडवाना ने बताया कि आज पुराने रंगजी मंदिर में प्रात 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अमेरिका के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश डीडवानिया सहित अन्य चिकित्सक अपनी सेवाएं दी शिविर में हृदय रोग डायबिटीज कोलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर आदि की जांच की गई शिविर का 140 मरीजो ने लाभ उठाया।
सत्कर्म में चलने वाला मनुष्य कभी दुखी नही होता- रामानुजाचार्य
पुष्कर संत सेवा को समर्पित भाजपा के नेता पूर्व पार्षद दिवंगत जीवणचंद महावर की याद में महावर परिवार की और से होटल न्यूपार्क में चल रही श्री मद भागवत कथा में आज कथा वाचक अनंत श्री विभूषित श्री मद जगतगुरु रामानुजाचार्य श्री वत्स पीठाधीश्वर स्वामी श्री वेंकटेशाचार्य महाराज ने कहा कि सत्कर्म में चलने वाला मनुष्य कभी दुखी नही होता सत्य थोड़ा परेशान जरूर होता है लेकिन दुखी नही क्योंकि उसके साथ हमेशा भगवान रहता है छलकपट स्वार्थी लोग जीवन मे कभी आगे नही बढ़ सकते और नही कभी सुखी रह सकते छलकपट करने वाले ओर स्वार्थी लोग हमेशा दुखी और परेशान रहते है इसलिए मनुष्य को हमेशा सत्कर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।इस अवसर पर आज रामजन्म कृष्ण जन्म वामन अवतार लीलाओ का भव्य मंचन किया गया जिसमें भारी संख्या में जनसैलाब उमडा ओर भक्त जमकर झूमे तथा कथा स्थल की भव्य सजावट भी की गई। कथा 26 दिसम्बर तक रोजाना दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम 6 बजे तक व्यास पीठ पर बैठे कथा व्यास संगीत की मधुर धुनों के बीच भागवत कथा के अलग अलग प्रसंगों पर प्रकाश डालेंगे ।कथा में आज आयोजक रामकुमार महावर,रामस्वरूप महावर , नरेश महावर,राजेन्द्र महावर,विनोद महावर,पुरोषतम महावर,पवन महावर ,अमित भट्ट,ने गणमान्य लोगों का सम्मान किया।
तीर्थ नगरी पुष्कर में उमडऩे लगे यात्री
तीर्थ नगरी पुष्कर में शीतकालीन अवकाश के साथ ही अब यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है तथा बाजारों में यात्रियों की भीड़ के चलते मेला जैसा माहौल हो रखा है शीतकालीन अवकाश के साथ ही पुष्कर में अब 15 दिनों तक यात्रियों की भारी आवक रहेगी तथा चारों तरफ चार पहिया वाहन नजर आ रहे हैं पुष्कर के घाटों बाजारों और मंदिरों में चारों तरफ यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
सर्व ग्रहस्थ नाथ समाज के सम्पन्न
सर्व गृहस्थ नाथ समाज पुष्कर महासभा अध्यक्ष पद का आज चुनाव हुए पुष्कर महासभा सचिव बाबूलाल योगी ने बताया कि पुष्कर महासभा अध्यक्ष नारायण नाथ योगी सताना के कार्यकाल संपन्न होने के कारण पुष्कर महासभा नवनिर्वाचित अध्यक्ष पद हेतु चुनाव किया जिसमें वर्तमान अध्यक्ष नारायण नाथ योगी को पुन: सर्वसम्मति से समाज का अध्यक्ष चुना गया इसके अलावा संरक्षक महेंद्र नाथ मनोहर नाथ पूसा नाथ नेमिनाथ कालू नाथ काशी नाथ तथा उपाध्यक्ष मिश्री नाथ जोगी नाथ को मनोनीत किया गया इस अवसर पर अर्जुन नाथ धर्मानाथ कान्हा नाथ हाथी नाथ थानेश्वर नाथ मुकेश नाथ रतन नाथ रामेश्वर नाथ पूसा नाथ हनुमान नाथ सूरज नाथ मंगलनाथ और बाबूलाल योगी सहित कई समाज के लोग मौजूद थे.।(PB)