सांवलियाजी। सांवलियाजी में गुरुवार को अखिल भारतीय पीपी क्षत्रिय महासभा पुष्करराज के तत्वाधान में श्री सीता सहचरी जयंती समारोह महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता पीपा क्षत्रिय टाइम्स ऑफ इंडिया के संपादक एवं वरिष्ठ समाजसेवी ब्रजमोहन टॉक ने की। विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र चौहान, संतोष दईया, पदमसिंह गोयल, दिलीप चौहान, आज्ञाराम सोलंकी एवं मीना पंचार थे। महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर आयोजित इस अधिवेशन में मेवाड़, मालवा व कांठल सहित प्रदेश के कई इलाकों से समाजजनों ने भाग लिया। समाज के कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।
पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज अखिल भारतीय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए १० प्रत्याशियों ने निर्वाचन अधिकारी रमेश राखेचा व मांगीलाल के समक्ष नामांकन प्रस्तुत किए। जिसमें से ६ प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हुए व एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया। वहीं तीन प्रत्याशियों में मुकाबला हुआ। जिसमें भीकमचंद मुम्बई, बंशीलाल कच्छावा आकोला चितौडगढ़ एवं दीपा गोयल जोधपुर ने अध्यक्ष पद पर अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। इस दौरान समाज जनों ने अपने-अपने समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए एकलिंग नाथ की जयं, चारभुजा नाथ की जय के नारे लगाए। तीन उम्मीदवारों को लेकर असमंजस की स्थिति में कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ व चुनाव स्थगित हो गए।
अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रत्याशियों के समर्थकों ने अपने अपने क्षेत्र के अध्यक्ष बनाने को लेकर वोट डालने की बात की तो किसी ने सीधे चुनाव कराने की बा कही। असमंजस की स्थिति में राष्ट्र्रीय अध्यक्ष चुनाव पर सहमति नहीं बनी।(PB)