बाड़मेर। विद्यापीठ मन्दिर स्थित जैन धर्म के 13 वें तीर्थंकर भगवान श्री विमलनाथ जिनालय में जैन सोशियल ग्रुप के तत्वावधान में रविवार को नवांगी पूजा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें 18 वर्ष तक के 400 से अधिक बालक-बालिकाओं ने समुचित रुप से भाग लिया।
जैन सोषियल ग्रुप के सदस्य राहुल मालू ने बताया कि भगवान विमलनाथ जिनालय में सुबह 7 बजे से 400 बालक-बालिकाओं सहित जैन मन्दिर विधि व नौ अंगों की पूजा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान बच्चों को प्रभावना दी गई। बच्चों ने नवकार महामंत्र का जाप किया। इसी क्रम में बालक-बालिकाओं ने जमीनकंद व रात्रि भोजन का त्याग करने का निर्णय लिया। गु्रप के भरत भंसाली ने बताया कि नवांगी पूजा का लाभ सम्पतराज खुषालचन्दजी श्रीश्रीमाल, बाड़मेर ने लिया। भंसाली ने कहा कि प्रत्येक रविवार को नवांगी पूजा कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित होंगे। 400 बालक-बालिकाओं ने बड़ी उत्साह से इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान गु्रप के जोगेष छाजेड़, राहुल मालू, मोती सिंघवी, जिनेष मेहता, सुभाष छाजेड़, गौरव श्रीश्रीमाल, सुमित संखलेचा, भरत भंसाली, सुमेर बोहरा, शुभम जैन आदि उपस्थित रहे।(PB)