जोधपुर. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रदेशाध्यक्ष उम्मेदसिंह चम्पावत ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकत कर हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर बधाई दी। जयपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद चंपावत ने राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की।
आशा जताई कि आगामी लोकसभा चुनावों में एनसीपी व सभी गठबंधन दल एकजुट होकर भाजपा के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने राहुल गांधी को अवगत कराया कि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पंवार के निर्देशन में इन विधानसभा चुनावों में एनसीपी ने अच्छा प्रदर्शन किया। चम्पावत ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री बनने पर सचिन पायलट को बधाई दी।
चम्पावत ने यह उम्मीद जताई कि लोकसभा चुनावों में भी इसी प्रकार एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन जारी रहेगा। चम्पावत ने पाली जिले के बाली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। यहां कांग्रेस ने गठबंधन के तहत अपना कोई प्रत्याशी नहीं उतारा। भाजपा के पुष्पेन्द्रसिंह राणावत और एनसीपी के उम्मेदसिंह चम्पावत के बीच कड़ी रही।(PB)