बाड़मेर। जिला मुख्यालय से मह्ज 6 किलोमीटर सांसियों का तला में जन-जागरण एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर इन एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन एवं उनकी टीम द्वारा विभिन्न संस्थाओं व भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से अभियान ग्रामोदय के तहत् शिक्षा, स्वच्छता, रोजगार, कौशल विकास एवं संस्कार निर्माण को लेकर कई गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है ।
इसी कड़ी में समिति बाड़मेर के ग्राम पंचायत मुरटाला गाला के राजस्व गांव सासियों का तला में महावीर इन्टरनेशनल, बाड़मेर एवं सृष्टि संस्थान, बाड़मेर के आर्थिक सहयोग से स्थानीय महिलाओं में कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है । जहां इन दिनों तकरीबन 40 से अधिक महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।
राखी सिसोदिया ने बातया कि सांसियों का तला में अभियान ग्रामोदय के तहत् सृष्टि संसथान व महावीर इन्टरनेशनल बाड़मेर की ओर से चलाए जा रहे नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र से हमें सिलाई सिखाने का लाभ मिल रहा है । इससे हम रोजगार प्राप्त कर सकते है । हम अभियान ग्रामोदय टीम का आभर व्यक्त करते है ।(PB)