बीकानेर। जिला उद्योग संघ बीकानेर परिसर में एस आर चैनल का लोकार्पण अतिथियों द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर लाईव टेलिकास्ट वाहन का लोकार्पण भी किया। राजेन्द्र सोलंकी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए ओम एक्सप्रेस पत्रिका एवं वेब पॉर्टल एस आर चैनल की जानकारी दी ।
तत्पश्चात आयोजित परिचर्चा “बीकानेर का विकास कैसे हो” में बोलते हुए दाताश्री रामेश्वरानन्द ने कहा कि चैनल में खबरों की विश्वसनीयता से चैनल की विश्वसनीयता बनती है। संवाददाता की यह जिम्मेवारी होती है कि वह समाचारों की गहराई में जाकर सही समाचार प्रसारित करवाएं। बीकानेर के विकास के मुद्दे पर बोलते हुए दाताश्री ने कहा विकास संगठन से होता है ।
सभी राजनैतिक पार्टियां एकजूट होकर विकास की तरफ अग्रसर हों तो इसके विकास को कोई रोक नहीं सकता। चैनल लॉंचिंग समारोह के मुख्य अतिथि भारत सरकार में केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि प्रिंट मीडिया के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आने से समाचारों का आदान-प्रदान सुगमता से होने लगा। सोशल मीडिया से बहुत अच्छे काम हो रहे हैं । किसी भी चैनल को शुरु करना आसान है लेकिन उसे बराबर चालू रखना दुरुह कार्य है । मंत्रीजी ने कहा कि चैनल को अपनी लाईब्रेरी जरुर बनानी चाहिए ताकि उसमें सारगर्भित डाटा सेव रह सके । इस चैनल के शुभारम्भ पर मेरी शुभकामनाएं । बीकानेर के विकास को पंख लगाने हेतु मंत्रीजी ने कहा इस हेतु द्रुत गति से प्रयास जारी है । कुछ समय बाद आप यह स्वीकार करेंगे कि बीकानेर के विकास हेतु काम हो रहा है ।
जिला उध्योग संघ के संस्थापक सदस्य सत्यनारायण दाधीच ने अतीत को याद करते हुए कहा कि गंगासिंह के बाद पन्नालाल बारुपाल ने बीकानेर के विकास की नींव को आगे बढाया। बीकानेर व्यापार उध्योग मंडल के अध्यक्ष युवा व्यवसायी जुगल राठी ने चैनल की कामयाबी हेतु इनके संचालक ओम दइया एवं राजेन्द्र सोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि बीकानेर में विकास की गंगा अतिशीघ्र बहेगी । रेल्वे फाटकों की समस्या से निजात हेतु जल्दी ही उपयोगी कार्य होगा । मंचासीन देहात जिला अध्यक्ष भाजपा सहीराम दुसाद, सर्व दर्जी समाज के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल बडगूजर, पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष मकसूद अहमद, श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति के सचिव सीताराम कच्छावा, भाजपा नेता जेठानन्द व्यास, युधिष्ठिर भाटी ने सम्बोधित किया ।
बसपा जिला प्रभारी नारायण लेघा, जिला उध्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया, राजाराम स्वर्णकार, बाबुलाल छंगाणी, प्रेमनारायण व्यास, हनुमान कच्छावा, ऋषिकुमार अग्रवाल. नेमचन्द गहलोत, रामेश्वर बाडमेरा, नारायण तंवर, राजेन्द्र बडगूजर, जयप्रकाश टॉक, रामदेव दइया, राजकुमार कच्छावा, बाबुलाल सोलंकी ओम सोनी, पवन सोनी, पत्रकार जितेन्द्र व्यास, रवि पुगळिया, पवन भोजक, लक्ष्मण सोलंकी ने बीकानेर के विकास परिचर्चा में अपने भाव प्रकट किए । चैनल की तरफ से सभी का आभार ओम दइया ने ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन मुकेश आचार्य ने किया ।(PB)