बीकानेर। समन्वय मिशन के प्रेरक, जैनाचार्य श्री दिव्यानन्द सूरीश्वर जी महाराज ‘निराले बाबा’ का दीक्षा रजत जयन्ती समारोह बीकानेर में 21 मई को मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में गुरुवार को निराला जैन भवन में आचार्य दिव्यानन्द सूरि दीक्षा रजत जयन्ती समारोह समिति की एक बैठक आयोजित की गई। समिति के कंवरलाल सिपानी ने बताया कि 21 मई को आचार्य प्रवर का जूनागढ़ से नगर प्रवेश होगा। शोभायात्रा के साथ निराले बाबा विभिन्न मार्गों से होते हुए करीब 11 बजे दीक्षा रजत जयन्ती समारोह एवं नागरिक अभिनन्दन समारोह के साथ धर्मसभा का भी आयोजन होगा। सिपानी ने बताया कि ढढ्ढों के चौक स्थित कोठारी भवन में सकल जैन संघ स्वधर्मी वात्सल्य का आयोजन भी होगा। समारोह में बरनाला, बठिण्डा, फतेहाबाद, संगरुर, कैथल, लूणकरनसर, सुजानगढ़, भवानीगढ़, हनुमानगढ़ सहित अनेक स्थानों से भक्त पधारेंगे। समिति के कंवरलाल सिपानी ने बताया कि राजमहल होटल, होटल वृंदावन रेजेन्सी में यात्रियों के रहने की तथा कोठारी भवन में भोजन की व्यवस्था की गई है। बैठक में झंवरलाल डागा, विपुल नाहटा, सौरभ बोथरा, महावीर गिडिय़ा, प्रमोद सेठिया, दाऊलाल सेवग, नरेश जैन, विजय कोचर, गजानन्द अग्रवाल, मीना देवी कोठारी तथा पिंकी सेठिया सहित समिति समिति के अनेक सदस्य मौजूद रहे।