जरूरतमंदों में राशन व सब्जियां वितरित
बीकानेर। जरूरतमंद की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। सेवा का गुण व्यक्तित्व को दर्शाता है। यह बात मंगलवार को प्रतिमा रक्षा सम्मान समिति की जिलाध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कही। डॉ. अर्पिता ने बताया कि मकर संक्रांति पर्व पर समिति के सदस्यों द्वारा भगवानपुरा बस्ती के पंचमुखा हनुमान मंदिर में सेवा कार्य किए गए।
इस अवसर पर 100 जरूरतमंद बालक-बालिकाओं को नए कपड़े, आटा, दाल, चावल, मसाले, सब्जिया आदि खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस राशन वितरण के दौरान पूनम थिर्रानी, रूचि सेतिया, सोनू धानुका,मनोनीत शेखावत, रितु गोम्बर, डॉ. पूजा अग्रवाल, अंकिता गोम्बर, स्मिता अग्रवाल, अपर्णा गुप्ता उपस्थित रही। कमला प्रजापत, भारती अरोड़ा, सीता राजपूत, रमेश सियोटा तथा वीरेन्द्र राजगुरु का सक्रिय योगदान रहा।(PB)