नोखा । होली के उपलक्ष में रईसों की मण्डी वाटसएप्प ग्रुप के कार्यक्रम रंग रसिया का शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों व चंग धमाल के साथ भट्टड़ स्कूल में समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिप्रसाद पिपरालिया ने कहा कि नोखावासी किसी भी कार्यक्रम को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल मानते है। इसलिय कार्यक्रम को सफलतम बनाने के लिये पूरजोर कोशिश करते है। आज ऐसा ही कार्यक्रम इस वाट्सएप्प ग्रुप रईसों की मण्डी ने रंग रसिया कार्यक्रम के द्वारा आमजन को दिया है। ऐसे कार्यक्रमों से जनसमुदाय में होली के प्रति लोगों में आपसी मेलजोल व सांमजस्य बढता है व लोगों में होली के प्रति जागरूकता बढती है। विशिष्ठ अतिथि उपखण्ड अधिकारी सैयद मुकर्रम शाह ने कहा कि समय समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। जिससे युवा पीढी में त्यौहारों के प्रति लगाव बना रहे। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नारायण झंवर, प्रधान कन्हैयालाल जाट, वृताधिकारी भवानीसिंह, थानाधिकारी श्रवणदास, प्रशिक्षु थानाधिकारी परमेश्वर सुथार, नगरपालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा, भाजपा नेता बिहारीलाल बिश्नोई, समाजसेवी भगवानाराम भादू, चरकड़ा सरपंच सवाईसिंह राठौड़, भंवरसिंह मकोड़ी, पूर्वपालिका अध्यक्ष सीताराम पंचारिया, उत्तम लूणावत, श्याम भादू, अनवर अली निर्बाण, मोहनदान बारठ ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विचार रखें। इससे पहले अतिथियों ने भगवान गणेश के तेलचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महिला, पुरूषों व बच्चों सहित करीब सात से आठ हजार के बीच जनसमूह उपस्थित था। जिन्होने इस शानदार कार्यक्रम का लुत्फ उठाया व कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। ग्रुप के राधेश्याम लाहोटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इन्होने दी प्रस्तुतियां:- एडमीन देवकिशन चाण्डक व राधेश्याम लाहोटी ने बताया कि रंग रसिया कार्यक्रम में मुख्यकलाकार गायक अजयसिंह ने ऐ मेरे दोस्त लौट के आजा, सोनू जोशी ने राजस्थानी संगीत से, जाेधपुर के नृत्य कलाकार महादेव प्रजापत ने चकरी नृत्य से, कल्पित चौधरी ने मटकी नृत्य द्वारा उपस्थित जनसमूह को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुप्रसिद्ध अभिनेत्रिया ममता दैया, भावना दैया ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। लक्कीसिंह, कॉमेडी किंग जगदीश प्रजापत ने पागल व शराबी की भूमिका निभाते हुए सामाजिक कुरितियों को दूर भगाने का संदेश दिया। संगीतकार सुरजदेवड़ा, विनोद सियोल, अजय राजस्थानी, मोंटू द्वारका, सहयोगी भैरूराम शर्मा आदि जोधपुर ग्रुप के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। विनोद मोदी ने अंग्रेजी लेडी के रूप में स्वांग की प्रस्तुति दी।
इन्होने किया अतिथियों का स्वागत, अभिनंन्द व सम्मान:-पूर्व पालिका अध्यक्ष बाबूलाल जैन, समाजसेवी भगवानाराम भादू, एडमीन देवकिशन चाण्डक, राधेश्याम लाहोटी, अमित व्यास, उत्तम लूणावत, श्याम भादू, बजरंग पाणेचा, नारायण जोशी, जयकरण चारण, किशनगोपाल चितलंगी श्रीनिवास बागड़ी, महेश जोशी, सिकंदर अली, अमित राठी, भतमाल सोनी, प्रकाश तोषनीवाल, श्रीगोपाल चाण्डक, राजेश राठी, मनीष सारस्वत, मुकेश बरड़िया, रूपाराम, सुरेश बोथरा, मोहित जोशी, राकेश पारीक, जेठमल लाहौटी, बनवारीलाल लॉयल, राजकुमार संचेती, संजय बरड़िया, नारायण लोहिया, आदित्य चाण्डक आदि ने अतिथियों, राजनेताओं, अधिकारियों, व कलाकारों का साफा पहनाकर, शॉल औढाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया।