बीकानेर।(ओम दैया) झूमते नाचते श्रद्धालु, बाइक पर युवाओं का काफिला, ऊंटों पर रणबाँकुरे, बैंड बाजे की स्वर लहरियां, जगह-जगह पर शोभायात्रा की मनुहार, सचेतन झांकियां, रथ पर सवार श्री ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठ एवं गादिपति आसोतरा श्री तुलसारामजी महाराज। यह नजारा था बीकानेर में श्री खेतेश्वर जी महाराज मंदिर के सोलहवें प्रतिष्ठा अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा का। श्री खेतेश्वर राजपुरहित परमार्थ प्रन्यास एडवोकेट नरेंद्र सिंह आडसर ने बताया जूनागढ़ के सामने राजगुरु परिवार कानासर ने यात्रा स्वागत किया।
इसके अलावा इंद्रा कॉलनी, कीर्ति स्तम्भ, मांजीसा बास हनुमान हत्था, सादुर्ल सिंह सर्किल, केएएम रोड, स्टेशन रोड, गंगाशहर रोड, गोपेश्वर बस्ती क्षेत्र में यात्रा का भव्य स्वागत हुआ।
राजपुरोहित युवा विकास मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह आडसर के नेतृत्व में युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। युवाओं ने राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में कार्यक्रम में भाग लिया। आडसर ने यह भी बताया राजपुरोहित समाज के अनुयायी देशभर से कार्यकम में भाग लेने बीकानेर पहुंचे। समाज द्वारा प्रसादी वितरण की गई।
कोटगेट थाना व ट्रॉफि़क पुलिसमय जाब्ता यात्रा में मौजूद रहा। मंगलवार शाम मन्दिर प्रांगण में श्री वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम महाराज के श्रीमुख से सत्संग प्रवचन किया गया। बुधवार को सुबह विश्व शांति यज्ञ, चढ़ावे बोलियां, दोपहर को मुख्य आरती, ध्वज चढ़ाई जाएगी। एक बजे से महाप्रसादी आयोजन किया जाएगा। शाम को 5 बजे यज्ञ पूर्णवती व साधु संतों का प्रवचन होगा।